रोहतक: 55 सालों से चंडीगढ़ के मसले पर हरियाणा और पंजाब के हक को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंजाब सरकार को खुला ऑफर दे दिया है. दुष्यंत के अनुसार पंजाब सरकार चंडीगढ़ पर अपना अधिकार छोड़े तो हरियाणा भी मामले में विचार करने को तैयार होगा. उप मुख्यमंत्री का कहना है कि अकेले हरियाणा के हक छोड़ने से कोई फायदा नही होगा.
चंडीगढ़ पर डिप्टी सीएम ने दिया पंजाब को ऑफर
अब पंजाब सरकार पहले हाई कोर्ट और चंडीगढ़ राजधानी छोड़ता है तो हरियाणा भी गंभीरता से विचार करने को तैयार है. दुष्यंत के अनुसार पंजाब और हरियाणा को अलग-अलग राजधानी बना लेनी चाहिए. दुष्यंत चौटाला ने कहा चंडीगढ़ को दोनों प्रदेश चाहे तो मिलकर दिल्ली जैसा राज्य बना सकते है. दुष्यंत चौटाला आज हरियाणा दिवस के मौके पर रोहतक आए हुए थे.
'दोनों राज्यों को छोड़ना होगा अपना दावा'
बता दें कि हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंजाब सरकार को खुला ऑफर दे दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर पंजाब सरकार चाहे तो हम चंडीगढ़ को दिल्ली जैसा केंद्र शासित प्रदेश बना सकते हैं. बशर्ते पंजाब को पहले चंडीगढ़ और हाई कोर्ट को लेकर अपना हक छोड़ना पड़ेगा. अगर पंजाब सरकार ऐसा करती है तो हरियाणा भी इस मसले पर गंभीरता से विचार करने के लिए तैयार है.
दोनों राज्यों को बना लेनी चाहिए अपनी-अपनी राजधानी
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अकेले हरियाणा के चंडीगढ़ से अपना हक छोड़ने से प्रदेश की जनता को कोई फायदा नहीं होगा. दोनों ही प्रदेशों को अपनी अलग-अलग राजधानी बना लेनी चाहिए और और चंडीगढ़ को दिल्ली की तर्ज पर अलग से केंद्र शासित प्रदेश बना देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार इस पर विचार करती है तो हरियाणा भी इस मसले को सुलझाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- लंगूर की शराबियों ने डंडों से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या, तीन गिरफ्तार
बरोदा उपचुनाव पर हुड्डा को घेरा
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि बरोदा चुनाव के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं रहेंगे क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ में केवल गाड़ी का स्टेरिंग रह गया है. पूरी गाड़ी पर तो रणदीप सुरजेवाला ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा आने वाले समय में कांग्रेस का हिस्सा नहीं रहेंगे.