ETV Bharat / state

रोहतक: डॉक्टरों ने निभाया अपना फर्ज, हड़ताल बाद में, पहले सड़क हादसे के घायलों का किया इलाज

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में हुए सड़क हादसे के घायलों को शनिवार को PGI रोहतक में भर्ती कराया (Jind road accident) गया. यहां पर रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर थे, लेकिन जैसे ही घायल PGI पहुंचने शुरू हुए तो डॉक्टर्स ने पहले अपना फर्ज निभाना उचित समझा और घायलों के इलाज में जुट गए. पढ़ें पूरी खबर...

Jind road accident
Jind road accident
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:09 PM IST

रोहतक: जींद जिले के जुलाना के पास हुए सड़क हादसे के घायलों को शनिवार को PGI रोहतक में भर्ती कराया गया. ऐसे में एमबीबीएस विद्यार्थियों का समर्थन कर रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल छोड़कर तुरंत इलाज में जुट गए. हालांकि रेजीडेंट डॉक्टर्स ने शनिवार से इमरजेंसी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन जब जींद सड़क हादसे के घायल PGI पहुंचने शुरू हुए, तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने रेजीडेंट डॉक्टर्स से मदद मांगी. जिसके बाद रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने तय किया कि हड़ताल तो जारी रहेगी, लेकिन घायलों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और समय पर इलाज मिलेगा.

दरअसल शनिवार सुबह जींद-रोहतक मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी. जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक समेत 3 दर्जन से ज्यादा सवारियों को चोटें आई हैं. घायलों को शुरूआत में जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद गंभीर हालते के चलते सभी को वहां से सभी को PGI रोहतक रैफर किया गया.

इस हादसे की सूचना मिलने पर रोहतक पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी PGI पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. DC यशपाल यादव ने घायलों से बातचीत की और हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल की. हादसे में घायल बच्चों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ उस समय वे सो रहे थे. हादसे के बाद अचानक उछल पड़े और और झटके से उठे. जिससे उन्हें चोट आई.

पीजीआईएमएस (PGIMS) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि जूनियर व सीनियर डॉक्टरों की मदद से घायलों का समय पर इलाज किया जा सका. ज्यादातर घायलों की हालत अब सही है. (Jind road accident)

ये भी पढे़ं: जींद में ट्रक और हरियाणा रोडवेज की बस में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 20 घायल

रोहतक: जींद जिले के जुलाना के पास हुए सड़क हादसे के घायलों को शनिवार को PGI रोहतक में भर्ती कराया गया. ऐसे में एमबीबीएस विद्यार्थियों का समर्थन कर रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल छोड़कर तुरंत इलाज में जुट गए. हालांकि रेजीडेंट डॉक्टर्स ने शनिवार से इमरजेंसी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन जब जींद सड़क हादसे के घायल PGI पहुंचने शुरू हुए, तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने रेजीडेंट डॉक्टर्स से मदद मांगी. जिसके बाद रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने तय किया कि हड़ताल तो जारी रहेगी, लेकिन घायलों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और समय पर इलाज मिलेगा.

दरअसल शनिवार सुबह जींद-रोहतक मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी. जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक समेत 3 दर्जन से ज्यादा सवारियों को चोटें आई हैं. घायलों को शुरूआत में जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद गंभीर हालते के चलते सभी को वहां से सभी को PGI रोहतक रैफर किया गया.

इस हादसे की सूचना मिलने पर रोहतक पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी PGI पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. DC यशपाल यादव ने घायलों से बातचीत की और हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल की. हादसे में घायल बच्चों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ उस समय वे सो रहे थे. हादसे के बाद अचानक उछल पड़े और और झटके से उठे. जिससे उन्हें चोट आई.

पीजीआईएमएस (PGIMS) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि जूनियर व सीनियर डॉक्टरों की मदद से घायलों का समय पर इलाज किया जा सका. ज्यादातर घायलों की हालत अब सही है. (Jind road accident)

ये भी पढे़ं: जींद में ट्रक और हरियाणा रोडवेज की बस में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 20 घायल

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.