रोहतक: विधानसभा चुनाव नजदीक है. राजनीति भी गरम है. इस बीच सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी लोगों के बीच पहुंच कर जनता को लुभाने लगे हैं. वहीं सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने ये भी माना कि बीजेपी का टारगेट रोहतक लोकसभा सीट है, क्योंकि हरियाणा की राजनीति का भविष्य रोहतक लोकसभा सीट से होकर गुजरता है.
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास उनके खिलाफ कोई प्रत्यासी ही नहीं. दीपेंदर का मानना है कि बीजेपी कितना भी जोर लगा ले, लेकिन यहां बीजेपी की दाल नही गलेगी. हरियाणा के एक मात्र कांग्रेस सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा की राजनीति का भविष्य रोहतक लोकसभा सीट से होकर गुजरता है
'बीजेपी का टारगेट रोहतक लोकसभा'.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट ही बीजेपी का पहला टारगेट होगी, साथ ही उन्होंने कहा कि यहां से चुनाव लड़ने वालों का स्वागत है, लेकिन बीजेपी के पास यह से कोई प्रत्यासी ही नहीं है. उन्होंने कहा 70 साल की राजनीति में रोहतक का कोई विकास नहीं हुआ था. हमारी सरकार आई तो विकास होगा.
'दुश्मन को जवाब देने का दम रखती है भारतीय फौज'
बता दें कांग्रेस सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा शुक्रवार को रोहतक में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी बयान देते हुए कहा है कि भारतीय फौज दुश्मनको हर तरह का जवाब देने का दम रखती है.उन्होंने कहा कि फौज पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा देश की सुरक्षा पर कोई भी दल राजनीति ना करे भारतीय फौज राजनीति से ऊपर है.