रोहतक: पुलिस को सूचना मिली कि रोहतक रेलवे के क्वाटर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा है. इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव किसका है ये देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
शव के पास से मिली बोतल
जिस वक्त क्वाटर में शव मिला क्वाटर खाली पड़े थे. पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच की तो पता चला कि अधेड़ के शरीर को जलाने की कोशिश की गई है. मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
मृतक के पास से एक खाली बोतल भी बरामद हुई, जिसमें पेट्रोल या डीजल होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई में रखवा दिया है.
ये भी पढ़ें-जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे के क्वाटर में शव होने की सूचना मिली थी. मौके पर आकर देखा तो अधेड़ की लाश अधजली हालात में पड़ी मिली है. शव किसका है और कहां का रहना वाला है इसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस युवक के बारे में जानने की कोशिश कर रही है. फिलहाल शव को पीजीआई में रखवा दिया गया है.