ETV Bharat / state

रोहतक में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सड़क किनारे मिला शव - rohtak news update

दिल्ली में कार्यरत सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट (CRPF assistant commandant suspicious death in rohtak) की रोहतक में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

CRPF assistant commandant suspicious death in rohtak
रोहतक में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:07 PM IST

रोहतक: सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कमांडेंट का शव सोमवार को रोहतक में खरावड़ बाईपास पर सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि यह अधिकारी मोटरसाइकिल पर भिवानी से दिल्ली ड्यूटी पर जा रहा था. जब वह दिल्ली नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई. इस दौरान कमांडेंट का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला, नजदीक ही उसकी बाइक गिरी हुई थी. सूचना पर आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया.

जानकारी के अनुसार भिवानी जिला के कोट गांव का 50 वर्षीय कृष्ण कुमार सीआरपीएफ में असिसटेंट कमांडेंट के पद पर तैनात था. फिलहाल उसकी ड्यूटी दिल्ली में थी. वह 10 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था. छुट्टी खत्म होने के बाद रविवार शाम को वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था. कमांडेंट के भाई दर्शन कुमार ने रात को कृष्ण कुमार के मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो बात नहीं हुई.

पढ़ें : फतेहाबाद में सड़क हादसा, डिप्टी सीएम ने काफिला रोककर घायल को पहुंचाया अस्पताल

कृष्ण से संपर्क नहीं होने पर सोमवार सुबह उसके भाई ने दिल्ली में सीआरपीएफ में तैनात एक अन्य अधिकारी से बात की तो उन्हें पता चला कि कृष्ण कुमार तो दिल्ली पहुंचे ही नहीं है. इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. इस बीच रोहतक आईएमटी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि खरावड़ बाईपास पर सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था और शव के पास में ही मोटरसाइकिल भी है.

पढ़ें : फतेहाबाद में वकील की चैंबर में संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट में बच्चों से मांगी माफी

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान सीआरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट कृष्ण कुमार के रूप में हुई. इस पर पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दी, जिस पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक के अधिकारी जय भगवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कृष्ण कुमार की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है.

रोहतक: सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कमांडेंट का शव सोमवार को रोहतक में खरावड़ बाईपास पर सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि यह अधिकारी मोटरसाइकिल पर भिवानी से दिल्ली ड्यूटी पर जा रहा था. जब वह दिल्ली नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई. इस दौरान कमांडेंट का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला, नजदीक ही उसकी बाइक गिरी हुई थी. सूचना पर आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया.

जानकारी के अनुसार भिवानी जिला के कोट गांव का 50 वर्षीय कृष्ण कुमार सीआरपीएफ में असिसटेंट कमांडेंट के पद पर तैनात था. फिलहाल उसकी ड्यूटी दिल्ली में थी. वह 10 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था. छुट्टी खत्म होने के बाद रविवार शाम को वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था. कमांडेंट के भाई दर्शन कुमार ने रात को कृष्ण कुमार के मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो बात नहीं हुई.

पढ़ें : फतेहाबाद में सड़क हादसा, डिप्टी सीएम ने काफिला रोककर घायल को पहुंचाया अस्पताल

कृष्ण से संपर्क नहीं होने पर सोमवार सुबह उसके भाई ने दिल्ली में सीआरपीएफ में तैनात एक अन्य अधिकारी से बात की तो उन्हें पता चला कि कृष्ण कुमार तो दिल्ली पहुंचे ही नहीं है. इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. इस बीच रोहतक आईएमटी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि खरावड़ बाईपास पर सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था और शव के पास में ही मोटरसाइकिल भी है.

पढ़ें : फतेहाबाद में वकील की चैंबर में संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट में बच्चों से मांगी माफी

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान सीआरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट कृष्ण कुमार के रूप में हुई. इस पर पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दी, जिस पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक के अधिकारी जय भगवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कृष्ण कुमार की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.