रोहतक: महम से विधायक आनंद सिंह दांगी अपने पैतृक गांव मदीना में पहुंचे. उनके पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. बड़ी संख्या में लोगों को देखकर विधायक बहुत खुश नजर आए.
आनंद सिंह दांगी पहुंचे अपने गांव
गांव में पहुंचकर भावुक आनंद सिंह दांगी ने कहा मेरे प्रति मेरे गांव के लोगो ने एक बुलावे पर इतनी संख्या में पहुंचकर विरोधियों की नींद उड़ा दी है. इस दौरान आनंद सिंह दांगी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से दुखी व परेशान है.
ये भी जाने- 'बीजेपी ने किया अकाली दल के साथ विश्वासघात, हम तो SYL के मुद्दे पर भी हरियाणा
1 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन पत्र
इस विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी. आनंद सिंह दांगी ने कहा कि एक अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा व पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में नामांकन करेंगे. आनंद सिंह दांगी ने कहा कि पूरे महम हलके में दौरा कर चुके हैं.
कांग्रेस की सरकार बनने का दावा
कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि महम की जनता ने मुझे अपना बेटा मानकर हमेशा साथ दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे सामने किसी भी पार्टी का उम्मीदवार नहीं टिक पाएगा. निवर्तमान विधायक ने कहा कि कुमारी सैलजा व पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस 80 से ऊपर सीट लेकर आएगी और कांग्रेस की ही हरियाणा प्रदेश में सरकार बनेगी.
बता दें कि हरियाणा में अभी 4 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. जबकि 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.