ETV Bharat / state

हरियाणा में किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे कृषि अध्यादेश: हुड्डा - भूपेंद्र हुड्डा पिपली लाठीचार्ज जांच बयान रोहतक

रोहतक में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कृषि अध्यादेश किसान विरोधी हैं. इसलिए वो इसे किसी भी कीमत पर हरियाणा में लागू नहीं होने देंगे.

bhupinder singh hooda on agriculture ordinance implementation in haryana
हरियाणा में किसी भी कीमत पर नहीं लागू होने देंगे तीनों अध्यादेश: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:25 PM IST

रोहतक: कृषि अध्यादेशों को लेकर हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी भी कीमत पर तीनों अध्यादेश को वो लागू नहीं होने देंगे. इस बारे में उन्होंने राज्यपाल से मिलकर स्पेशल सेशन भी बुलाने की मांग की है. ये बातें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कही.

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया बिल

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बिल को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस बिल को बनाया है. उन्हें किसानों की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन वो इसे हरियाणा में लागू नहीं होने देंगे.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कृषि विधेयकों का किया विरोध

बीजेपी कर रही किसानों को बरगलाने की कोशिश

वहीं बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर लगाए जा रहे उस आरोपों पर जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बिल को लाने के लिए अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था, का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में केवल मंडियों के विस्तार के बारे में व किसान की स्थिति सुधारने के बारे में वायदा किया था.

एमएसपी को लेकर सरकार लाए अलग से कानून

उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री आज एमएसपी की बात कर रहे हों, लेकिन वो एमएसपी मंडियों में ही लागू होगा, मंडी के बाहर खरीदी गई फसल पर कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है. इसलिए वे मांग करते हैं कि एमएसपी को लेकर भी भारत सरकार कानून लेकर आए और एमएसपी से नीचे फसल खरीदने वालों पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान हो. तब जाकर वो इस बिल का समर्थन करेंगे.

पीपली लाठीचार्ज की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच

हरसिमरत कौर के इस्तीफे को उन्होंने देरी बताते हुए कहा कि कुछ अच्छा हुआ, लेकिन बहुत थोड़ा और देर से हुआ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के नेता और मंत्रियों की तो लाठीचार्ज को लेकर राय भी एक नहीं है. जबकि उन्होंने तो खुद घायल लोगों को देखा है.

ये भी पढ़ें: विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्य सभा से कृषि सुधार विधेयक पारित

रोहतक: कृषि अध्यादेशों को लेकर हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी भी कीमत पर तीनों अध्यादेश को वो लागू नहीं होने देंगे. इस बारे में उन्होंने राज्यपाल से मिलकर स्पेशल सेशन भी बुलाने की मांग की है. ये बातें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कही.

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया बिल

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बिल को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस बिल को बनाया है. उन्हें किसानों की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन वो इसे हरियाणा में लागू नहीं होने देंगे.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कृषि विधेयकों का किया विरोध

बीजेपी कर रही किसानों को बरगलाने की कोशिश

वहीं बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर लगाए जा रहे उस आरोपों पर जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बिल को लाने के लिए अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था, का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में केवल मंडियों के विस्तार के बारे में व किसान की स्थिति सुधारने के बारे में वायदा किया था.

एमएसपी को लेकर सरकार लाए अलग से कानून

उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री आज एमएसपी की बात कर रहे हों, लेकिन वो एमएसपी मंडियों में ही लागू होगा, मंडी के बाहर खरीदी गई फसल पर कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है. इसलिए वे मांग करते हैं कि एमएसपी को लेकर भी भारत सरकार कानून लेकर आए और एमएसपी से नीचे फसल खरीदने वालों पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान हो. तब जाकर वो इस बिल का समर्थन करेंगे.

पीपली लाठीचार्ज की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच

हरसिमरत कौर के इस्तीफे को उन्होंने देरी बताते हुए कहा कि कुछ अच्छा हुआ, लेकिन बहुत थोड़ा और देर से हुआ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के नेता और मंत्रियों की तो लाठीचार्ज को लेकर राय भी एक नहीं है. जबकि उन्होंने तो खुद घायल लोगों को देखा है.

ये भी पढ़ें: विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्य सभा से कृषि सुधार विधेयक पारित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.