ETV Bharat / state

बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर बोले भूपेंन्द्र हुड्डा, पहलवानों को समर्थन देना साजिश है तो मुझे स्वीकार है - rohtak latest news

दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने जहां इसके पीछे दीपेंद्र हुड्डा का हाथ बताया है वहीं अब इस बयान पर भूपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया है. पहलवानों के समर्थन में कई किसान संगठन भी उतर आये हैं.

Bhupinder Hooda Statement on Brij Bhushan Singh
Bhupinder Hooda Statement on Brij Bhushan Singh
author img

By

Published : May 9, 2023, 12:42 PM IST

रोहतक: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा पहलवानों को धरने के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर उकसाने का आरोप लगाने पर उनके पिता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सफाई दी है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर पहलवानों को समर्थन देना आरोप है तो मुझे स्वीकार है. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर पहलवानों को समर्थन देना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने रोहतक आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के इस धरने को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर उकसाने का आरोप लगाया था. बृजभूषण सिंह ने ये भी कहा था कि पहलवान केवल कठपुतली हैं, उनके पीछे राजनीतिक साजिश है. जिसे लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि बृजभूषण शरण के सभी आरोप निराधार हैं.

उन्होंने कहा कि जिन पहलवानों को फिलहाल ग्राउंड में होना चाहिए वो धरना देने को मजबूर हैं. ऐसे में खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने जो समर्थन दिया है वो सही है. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर पहलवानों का समर्थन करना चाहिए.

कर्नाटक चुनाव को लेकर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया. हुड्डा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी बजरंगबली का नाम लेकर जो मुद्दा बना रही है, उसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अकेले बजरंग दल ही नहीं उन सभी संगठनों को बैन करने की बात की है, जो सांप्रदायिकता फैलाने का काम करेंगे. इसलिए इसे बजरंगदल और बजरंगबली से जोड़ना गलत है. कांग्रेस पार्टी कभी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती और वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.

ये भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत समर्थकों संग पहुंचे जंतर-मंतर

रोहतक: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा पहलवानों को धरने के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर उकसाने का आरोप लगाने पर उनके पिता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सफाई दी है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर पहलवानों को समर्थन देना आरोप है तो मुझे स्वीकार है. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर पहलवानों को समर्थन देना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने रोहतक आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के इस धरने को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर उकसाने का आरोप लगाया था. बृजभूषण सिंह ने ये भी कहा था कि पहलवान केवल कठपुतली हैं, उनके पीछे राजनीतिक साजिश है. जिसे लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि बृजभूषण शरण के सभी आरोप निराधार हैं.

उन्होंने कहा कि जिन पहलवानों को फिलहाल ग्राउंड में होना चाहिए वो धरना देने को मजबूर हैं. ऐसे में खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने जो समर्थन दिया है वो सही है. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर पहलवानों का समर्थन करना चाहिए.

कर्नाटक चुनाव को लेकर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया. हुड्डा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी बजरंगबली का नाम लेकर जो मुद्दा बना रही है, उसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अकेले बजरंग दल ही नहीं उन सभी संगठनों को बैन करने की बात की है, जो सांप्रदायिकता फैलाने का काम करेंगे. इसलिए इसे बजरंगदल और बजरंगबली से जोड़ना गलत है. कांग्रेस पार्टी कभी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती और वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.

ये भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत समर्थकों संग पहुंचे जंतर-मंतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.