रोहतक: इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा के दौरान रोहतक दौरे पर हैं. रविवार को अभय चौटाला ने परिवर्तन यात्रा के दौरान रोहतक के सुडाना, बलम्भ, गढ़ी, आंवल, लाहली, मुरादपुर टेकना, मोखरा गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन यात्रा प्रदेश और देश की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगी. जिस प्रकार चौधरी देवी लाल के न्याययुद्ध के बाद समूची सत्ता में बड़ा बदलाव आया था, ठीक वैसे ही परिवर्तन पदयात्रा भी हरियाणा की राजनीति में नया बदलाव करते हुए इतिहास रचेगी.
जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अपने स्वार्थ के चलते बीजेपी से गठबंधन किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल साफ साफ कह चुके हैं कि उन्होंने जेजेपी की कोई भी बात नहीं मानी है. इसका मतलब दुष्यंत चौटाला जनता के बीच जाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि 90 फीसदी से अधिक वायदे उन्होंने पूरे किए हैं. जबकि सच्चाई ये है कि जेजेपी ने गठबंधन के जरिए प्रदेश में लूट मचा रखी है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. अभय ने कहा कि मौजूदा सत्तासीनों ने देश और प्रदेश को बर्बाद कर दिया है.
उन्होंने कहा कि अब ये लोग भले ही नए जुमले और कसीदे गढ़ते हुए लोगों के बीच चले जाएं मगर जैसे काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ा करती. वैसे ही बीजेपी गठबंधन की काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में इन सत्ता के अहंकारियों को मुंह की खानी पड़ेगी. इनेलो नेता ने कहा कि आज देश और प्रदेश जिन हालात से गुजर रहे हैं, उसका खमियाजा आम आदमी को ही भुगतना पड़ रहा है. किसानों से छलावा करके वोट हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता पूछना चाहती है कि वोट लेते समय तो किसानों से वादा किया था कि उनकी आय दोगुणा होगी.
मगर सरकार बनने के बाद आय तो नहीं बढ़ी, बल्कि किसानों पर कर्जा कई गुणा बढ़ गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की इस बीजेपी गठबंधन सरकार ने खोखले वादे करके सत्ता तो हथिया ली. मगर आज हरियाणा बर्बादी की राह पर है. कहीं किसी को रोजगार नहीं मिला, अस्पतालों में दवाइयां और डॉक्टर नहीं, स्कूलों में अध्यापक नहीं, कामगारों को काम नहीं, उद्योग धंधे ठप पड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस कमजोर हुई है, तो इसके जिम्मेदार पूर्व सीएम हुड्डा हैं.