ETV Bharat / state

ROHTAK: नशीले पदार्थों का तस्कर 3 साथियों के साथ काबू, कार से 55 ग्राम हेरोइन बरामद

हरियाणा में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में रोहतक पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 55.31 ग्राम हेराइन के साथ 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 2:44 PM IST

रोहतक: हरियाणा में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में आए दिन हरियाणा पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. ताजा मामले में स्पेशल टास्क फोर्स की रोहतक यूनिट ने नशीले पदार्थों के तस्कर को 3 साथियों सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात को रोहतक-दिल्ली रोड स्थित खरावड़ मोड़ पर नशीले पदार्थों के साथ 4 नशा तस्करों को काबू किया है. एसटीएफ ने तस्करों की कार से 55.31 ग्राम हेराइन बरामद की है. तस्कर यह हेरोइन दिल्ली से लेकर आ रहा था.

आईएमटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. एसटीएफ की टीम ने खरावड़ मोड़ पर नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रोहतक के इमलीगढ़ गांव का एक नशीले पदार्थों का तस्कर संदीप अपनी कार में दिल्ली से हेरोइन लेकर आ रहा है. इस सूचना पर खरावड़ पुलिस चौकी के सामने नाकेबंदी कर दी गई. कुछ ही देर बाद दिल्ली की ओर से आ रही फरीदाबाद रजिस्ट्रेशन नंबर की ऑल्टो कार को शक के आधार पर रुकवाया गया.

कार के अंदर 4 व्यक्ति सवार थे. ड्राइवर के अलावा 3 व्यक्ति कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे. एसटीएफ टीम ने पूछताछ की तो ड्राइवर के अपना नाम इमलीगढ़ निवासी संदीप बताया. पिछली सीट पर बैठे व्यक्तियों की पहचान सैमाण चुंगी महम निवासी हरीश, महम के वार्ड नंबर 4 निवासी विक्रम और महम के वार्ड नंबर 14 निवासी अजमेर के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस टीम ने चारों की तलाशी ली लेकिन कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ.

इसके बाद नियमानुसार कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड पर एक लिफाफा मिला. जिसे खोलकर चेक किया गया तो अंदर हेरोइन थी. इस हेरोइन का वजन 55.31 ग्राम था. इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया. आईएमटी पुलिस स्टेशन में एसटीएफ कर्मचारी अरविंद की शिकायत के आधार पर इस संबंध में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: पलवल में 4 करोड़ की कोकीन बरामद, पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी

रोहतक: हरियाणा में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में आए दिन हरियाणा पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. ताजा मामले में स्पेशल टास्क फोर्स की रोहतक यूनिट ने नशीले पदार्थों के तस्कर को 3 साथियों सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात को रोहतक-दिल्ली रोड स्थित खरावड़ मोड़ पर नशीले पदार्थों के साथ 4 नशा तस्करों को काबू किया है. एसटीएफ ने तस्करों की कार से 55.31 ग्राम हेराइन बरामद की है. तस्कर यह हेरोइन दिल्ली से लेकर आ रहा था.

आईएमटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. एसटीएफ की टीम ने खरावड़ मोड़ पर नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रोहतक के इमलीगढ़ गांव का एक नशीले पदार्थों का तस्कर संदीप अपनी कार में दिल्ली से हेरोइन लेकर आ रहा है. इस सूचना पर खरावड़ पुलिस चौकी के सामने नाकेबंदी कर दी गई. कुछ ही देर बाद दिल्ली की ओर से आ रही फरीदाबाद रजिस्ट्रेशन नंबर की ऑल्टो कार को शक के आधार पर रुकवाया गया.

कार के अंदर 4 व्यक्ति सवार थे. ड्राइवर के अलावा 3 व्यक्ति कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे. एसटीएफ टीम ने पूछताछ की तो ड्राइवर के अपना नाम इमलीगढ़ निवासी संदीप बताया. पिछली सीट पर बैठे व्यक्तियों की पहचान सैमाण चुंगी महम निवासी हरीश, महम के वार्ड नंबर 4 निवासी विक्रम और महम के वार्ड नंबर 14 निवासी अजमेर के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस टीम ने चारों की तलाशी ली लेकिन कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ.

इसके बाद नियमानुसार कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड पर एक लिफाफा मिला. जिसे खोलकर चेक किया गया तो अंदर हेरोइन थी. इस हेरोइन का वजन 55.31 ग्राम था. इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया. आईएमटी पुलिस स्टेशन में एसटीएफ कर्मचारी अरविंद की शिकायत के आधार पर इस संबंध में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: पलवल में 4 करोड़ की कोकीन बरामद, पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.