रेवाड़ी: जिले के गांव बिठवाना की रहने वाली एक महिला के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. गांव बिठवाना निवासी 35 वर्षीय सुमन देवी बावल की एक निजी कंपनी में पिछले कई वर्षों से काम करती थी. महिला के दो बच्चे हैं और उसका पति दूध बेचने का काम करता है.
मंगलवार देर शाम महिला कंपनी से ड्यूटी करने के बाद अपने घर आई. उसके बाद महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय महिला सुमन देवी बावल स्थित YKK कंपनी में कार्यरत थी और कल देर शाम जब वो ड्यूटी करने के उपरांत अपने घर गांव बिठवाना लौटी उसके बाद सुमन ने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस जांच के अनुसार अभी तक मौत की वजह कम आमदनी पाया गया है. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- हर गांव में बनेंगे यूथ क्लब, आजकल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को दे रहे हैं कोचिंग- खेल मंत्री