ETV Bharat / state

REWARI: अलग-अलग जगह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 6 घायल - Haryana hindi news

रेवाड़ी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा (Road accident in Rewari) रहे हैं. अब तीन अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा रेवाड़ी शहर में हुआ, जहां शुक्रवार रात स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को ऑटो ने टक्कर मार दी. वहीं, दूसरा हादसे में कार चला रहे चालक ने रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे पर कुंड के निकट एक फ्लाइओवर की दीवार पर कार चढ़ा दी. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल है. इसके अलावा शनिवार सुबह दो वाहनों की टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.

Road accident in Rewari
रेवाड़ी में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : May 7, 2022, 4:39 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा (Road accident in Rewari) रहे हैं. अब तीन अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पहला हादसा रेवाड़ी शहर में हुआ, जहां शुक्रवार रात स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को ऑटो ने टक्कर मार दी. हादसा रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित सेक्टर-3 के गेट नंबर-1 पर हुआ. बुजुर्ग वक्त मार्केट से सामान लेकर अपनी बेटी के घर लौट रहे थे, तभी ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार है.


वहीं, पुलिस ने बुजुर्ग के दामाद दिलीप नायक की शिकायत पर फरार ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा रेवाड़ी में शुक्रवार देर रात एक और हादसा देखने को मिला. जहां लापरवाही से कार चला रहे चालक ने रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे पर कुंड के निकट एक फ्लाइओवर की दीवार पर कार चढ़ा दी. हादसे में टहना दिपालपुर के निवासी सचिन की मौत हो गई. जबकि पिछली सीट पर बैठे उसके पिता दिनेश कुमार और चालक नीरज घायल हो गए.

घायल दिनेश ने चालक नीरज पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने नीरज के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, शनिवार सुबह भी रेवाड़ी में दो वाहनों की टक्कर हो गई. जिले के टूमना गांव में एक बलेनो कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बलेनो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा कर पलट गई. हादसे में कार सवार झाड़ौदा के रहने वाले मंजीत की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो किसी काम से जा रहे थे. तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: अडानी से हुए सरकारी समझौते पर फूटा आम आदमी पार्टी का गुस्सा, बैरिगेट्स तोड़ पहुंचे डिप्टी सीएम के आवास

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा (Road accident in Rewari) रहे हैं. अब तीन अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पहला हादसा रेवाड़ी शहर में हुआ, जहां शुक्रवार रात स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को ऑटो ने टक्कर मार दी. हादसा रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित सेक्टर-3 के गेट नंबर-1 पर हुआ. बुजुर्ग वक्त मार्केट से सामान लेकर अपनी बेटी के घर लौट रहे थे, तभी ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार है.


वहीं, पुलिस ने बुजुर्ग के दामाद दिलीप नायक की शिकायत पर फरार ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा रेवाड़ी में शुक्रवार देर रात एक और हादसा देखने को मिला. जहां लापरवाही से कार चला रहे चालक ने रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे पर कुंड के निकट एक फ्लाइओवर की दीवार पर कार चढ़ा दी. हादसे में टहना दिपालपुर के निवासी सचिन की मौत हो गई. जबकि पिछली सीट पर बैठे उसके पिता दिनेश कुमार और चालक नीरज घायल हो गए.

घायल दिनेश ने चालक नीरज पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने नीरज के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, शनिवार सुबह भी रेवाड़ी में दो वाहनों की टक्कर हो गई. जिले के टूमना गांव में एक बलेनो कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बलेनो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा कर पलट गई. हादसे में कार सवार झाड़ौदा के रहने वाले मंजीत की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो किसी काम से जा रहे थे. तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: अडानी से हुए सरकारी समझौते पर फूटा आम आदमी पार्टी का गुस्सा, बैरिगेट्स तोड़ पहुंचे डिप्टी सीएम के आवास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.