ETV Bharat / state

पड़ोसी ने पिता को गाली दी तो गोताखोर बेटा जोहड़ कूदा, 4 घंटे के बाद माफी मांगने पर निकाला बाहर - तैराक का पड़ोसी से विवाद

रेवाड़ी के फीदेड़ी में सोमवार दोपहर को एक तैराक और पड़ोसी से हुए विवाद के चलते जोहड़ में कूद (Swimmer Jumped Into Johad In Rewari) गया. चूंकि वह तैराक था इसलिए लोगों को लगा कि खुद ही बाहर आ जाएगा लेकिन जब काफी समय तक भी बाहर नहीं आया तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास किए पर वह नहीं माना. तत्पश्चात ग्रामीणों की तरफ से जिला प्रशासन एवं पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 1:21 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार दोपहर बाद एक तैराक का पड़ोसी से विवाद (swimmer dispute with neighbor) हो गया. विवाद के चलते उसने जोहड़ में छलांग लगा दी. लेकिन वह तैराक था इसलिए लोगों को लग रहा था कि खुद ही बाहर आ जाएगा. हालांकि काफी देर बाद भी जब वह बाहर नहीं आया तो पड़ोसी ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस व जिला प्रशासन को दी. लगभग 4 घंटे के बाद देर शाम बड़ी मक्शकत के बाद तैराक बाहर निकला गया.

मिली जानकारी के मुताबिक फीदेड़ी गांव का रहने वाला तख्त सिंह खुद तैराक है. सोमवार दोपहर को उसका किसी बात को लेकर पड़ोसी से कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस कहासुनी में पड़ोसी ने उनको कुछ अपशब्द बोल दिए. इसके बाद उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सीधे गांव में बने जोहड़ में छलांग लगा दी. इस पर आसपास के लोगों ने समझा कि शायद किसी को निकालने के लिए कूद (Swimmer Jumped Into Johad In Rewari)गया.

ऐसे में कुछ समय तक लोगों ने ध्यान नहीं दिया. जब कुछ समय तक वह नजर नहीं आया तो आसपास बैठे लोगों ने इसकी जानकारी उनके परिवार के लोगों को दी. इस पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंच गए. ग्रामीणों ने उन्होंने समझाकर बाहर निकलने का अनुरोध किया तो उन्होंने पड़ोसी के साथ हुई कहासुनी के बारे में बताया.

साढ़े 12 बजे के लगभग तख्त सिंह ने छलांग लगाई थी. लगभग एक घंटे बाद जब बाहर नहीं आया तो गांव के सरपंच भी मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने तख्त सिंह को निकालने का प्रयास किया लेकिन उनके भी प्रयास विफल हो गए. ग्रामीणो के लाख समझाने पर भी तख्त सिंह जोहड़ से बाहर नहीं आया. तब जाकर तो पुलिस की सूचना भी दी गई. माफी मांगने की जिद पर अड़ा है. ग्रामीणों ने कहा कि वे युवक की तरफ से माफी मांगते हैं. इसके बाद युवक को भी बुला लिया गया. ग्रामीण व युवक के माफी मांगने के बाद युवक देर शाम जोहड़ से बाहर निकला.

ये भी पढ़ें- Rewari Crime News: रेवाड़ी में कुएं में तैरते मिले दो युवकों के शव, इलाके में सनसनी

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार दोपहर बाद एक तैराक का पड़ोसी से विवाद (swimmer dispute with neighbor) हो गया. विवाद के चलते उसने जोहड़ में छलांग लगा दी. लेकिन वह तैराक था इसलिए लोगों को लग रहा था कि खुद ही बाहर आ जाएगा. हालांकि काफी देर बाद भी जब वह बाहर नहीं आया तो पड़ोसी ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस व जिला प्रशासन को दी. लगभग 4 घंटे के बाद देर शाम बड़ी मक्शकत के बाद तैराक बाहर निकला गया.

मिली जानकारी के मुताबिक फीदेड़ी गांव का रहने वाला तख्त सिंह खुद तैराक है. सोमवार दोपहर को उसका किसी बात को लेकर पड़ोसी से कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस कहासुनी में पड़ोसी ने उनको कुछ अपशब्द बोल दिए. इसके बाद उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सीधे गांव में बने जोहड़ में छलांग लगा दी. इस पर आसपास के लोगों ने समझा कि शायद किसी को निकालने के लिए कूद (Swimmer Jumped Into Johad In Rewari)गया.

ऐसे में कुछ समय तक लोगों ने ध्यान नहीं दिया. जब कुछ समय तक वह नजर नहीं आया तो आसपास बैठे लोगों ने इसकी जानकारी उनके परिवार के लोगों को दी. इस पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंच गए. ग्रामीणों ने उन्होंने समझाकर बाहर निकलने का अनुरोध किया तो उन्होंने पड़ोसी के साथ हुई कहासुनी के बारे में बताया.

साढ़े 12 बजे के लगभग तख्त सिंह ने छलांग लगाई थी. लगभग एक घंटे बाद जब बाहर नहीं आया तो गांव के सरपंच भी मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने तख्त सिंह को निकालने का प्रयास किया लेकिन उनके भी प्रयास विफल हो गए. ग्रामीणो के लाख समझाने पर भी तख्त सिंह जोहड़ से बाहर नहीं आया. तब जाकर तो पुलिस की सूचना भी दी गई. माफी मांगने की जिद पर अड़ा है. ग्रामीणों ने कहा कि वे युवक की तरफ से माफी मांगते हैं. इसके बाद युवक को भी बुला लिया गया. ग्रामीण व युवक के माफी मांगने के बाद युवक देर शाम जोहड़ से बाहर निकला.

ये भी पढ़ें- Rewari Crime News: रेवाड़ी में कुएं में तैरते मिले दो युवकों के शव, इलाके में सनसनी

Last Updated : Nov 29, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.