रेवाड़ी में चाकू का 'गिफ्ट पैलेस', पुलिस की गिरफ्त में दुकानदार - रेवाड़ी में बटनदार चाकू
रेवाड़ी शहर में ऐसे कई गिफ्ट पैलेस हैं, जहां अवैध बटनदार चाकू बेचे जा रहे हैं. अब देखना होगा कि रेवाड़ी की स्मार्ट पुलिस के हाथ उनकी गिरेबान तक कब तक पहुंच पाएंगे? पुलिस ने एक दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
रेवाड़ी: आखिरकार रेवाड़ी की स्मार्ट पुलिस ने उस गिफ्ट पैलेस को खोज ही लिया, जिस पर गिफ्ट के लिए बटनदार चाकू बेचे जाते थे. बदमाश प्रवृत्ति के लोगों का ये एकमात्र गिफ्ट पैलेस था. जहां पर बटनदार चाकू उन्हें उपलब्ध हो जाते थे.
गिफ्ट शॉप पर पुलिस की कार्रवाई
बदमाश प्रवृत्ति के लोग अपने आकाओं को लुभाने के लिए उन्हें गिफ्ट के रूप में में बटनदार चाकू भेंट करते थे. पिछले काफी समय से पुलिस इस गिफ्ट पैलेस की तलाश में थी. जहां बदमाशों को गिफ्ट के तौर पर चाकू उपलब्ध कराए जा रहे थे.
शॉप से बरामद 6 चाकू
रेवाड़ी शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार पंजाबी मार्केट स्थित गणपति प्लाजा में बने गुप्ता पैलेस में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने गिफ्ट शॉप से 6 बटनदार चाकू बरामद किए हैं.
पुलिस ने दीपक पर लगाया आर्म्स एक्ट
ये बटनदार चाकू इतने घातक थे कि इनके द्वारा किए गए एक ही बार में इंसान को मौत की गहरी नींद सुलाया जा सकता है. पुलिस ने गिफ्ट पैलेस के मालिक दीपक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढे़ं:- राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक खत्म, नृत्य गोपाल दास बने न्यास के अध्यक्ष
पुलिस रिमांड पर आरोपी
आरोपी दीपक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद ही मामले में जुड़े तारों का पर्दाफाश हो सकता है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ की जेल में कुछ ऐसे बदल रही है कैदियों की जिंदगी, चलाए जा रहे हैं कई कार्यक्रम