रेवाड़ी: हरियाणा के जिले रेवाड़ी में बदमाशों ने एक क्लीनिक संचालक को मार पीट कर लूट (Robbery with clinic owner in rewari) लिया. पीड़ित के मुताबिक बदमाश बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर आए थे. बदमाशों ने अपनी बाइक रास्ते में लगा कर पीड़ित को रोका और मापरीट की. इसके बाद उससे कैश और मोबाइल छीन लिया. फिलहाल पीड़ित को सिर पर चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बता दें कि रेवाड़ी जिले के गांव खटावली निवासी जितेन्द्र कुमार ने धारूहेड़ा एरिया में पड़ने वाले गांव मालपुरा में क्लीनिक है. 20 जनवरी की रात वो अपने क्लीनिक को बंद कर वापस मऊ लोकरी वाले रास्ते से बाइक पर अपने गांव खटावली आ रहा था. तभी रास्ते में पड़ने वाले गांव राजपुरा ढाकिया के पास 2 बाइकों पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रूकवा लिया और फिर उसे लात-घूंसे मारकर जमीन पर गिरा दिया. इस बीच एक बदमाश ने डंडे से उसके सिर पर कई वार किए और बदमाशों ने उसकी जेब से 9 हजार कैश व उसका मोबाइल छीन लिया.
ये पढे़ं- Panipat Crime News: परिवार गया था शिमला घूमने, चोरों ने घर से उड़ाए 17 लाख के गहने और 2 लाख कैश
वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित जितेन्द्र के अनुसार बदमाशों ने मुंह कपड़े से कवर किया हुआ था और दोनों बाइकों पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. वारदात के बाद घायल हालत में ही रात को जितेन्द्र ने अपने भाई को सूचित किया. उसके बाद जितेन्द्र को रेवाड़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं धारूहेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP