रेवाड़ी: हरियाणा के जिले रेवाड़ी मीरपुर चौकी पुलिस के गांव में एक 20 वर्षीय बी फार्मा की छात्रा की गलती से कीटनाशक खाने से मौत (Rewari girl student death) हो गई. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय अंजलि ने कुछ दिन पूर्व ही पटौदी के एक कॉलेज में दाखिला लिया था.
जानकारी के मुताबिक छात्रा को सिर में दर्द था, जिस वजह से उसने दो दिन पहले गलती से घर में रखी सल्फास की गोली खा ली. तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दो दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस जांच में अभी तक छात्रा के सिर दर्द के चलते कीटनाशक खाने की बात सामने आई है, लेकिन असल वजह अभी नहीं पता चल पाई.
ये पढे़ं- प्रेमी की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रचाने जा रही शादी, मृतक की मां बोली- नहीं बसने दूंगी घर
धारुहेडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मीरपुर चौकी पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा के मौत की असल वजह बता पाएगी. अभी तक की जांच में छात्रा की ओर से कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का ही खुलासा हुआ है. वहीं पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें-पलवल में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, परिवार ने लगाया धर्म परिवर्तन के लिए हत्या का आरोप
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP