रेवाड़ी: जिले के रहने वाले डॉक्टर सुमित यादव ने ऑल इंडिया नीट सुपर फैसिलिटी प्रवेश परीक्षा 2020 में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने इस परीक्षा में कुल 400 अंकों में से 347 अंक प्राप्त करके ये शानदार उपलब्धि हासिल की है. इसका समाचार मिलते ही सुमित यादव और उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया.
ऑल इंडिया नीट सुपर स्पेशलिस्ट एग्जाम टॉपर डॉ. सुमित यादव का कहना है कि अपने लक्ष्य को लेकर कड़ी मेहनत करने और निरंतर प्रयास करने से किसी भी मुकाम को आसानी से हासिल किया जा सकता है. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के प्रोत्साहन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को समर्पित किया है.
उन्होंने कहा कि वो अपने मेडिकल कोर्स के दौरान पेट, जिगर और आंतों की बीमारियों पर गहन अध्ययन कर लोगों का निदान करेंगे. भविष्य में उन्हें देश-विदेश में कार्य करने का अवसर मिलेगा, लेकिन बीमार लोगों को स्वस्थ बना कर उनके चहरों पर मुस्कान लाना ही उनका पहला लक्ष्य रहेगा.
वहीं सुमित के माता पिता का कहना है कि चिकित्सा के क्षेत्र में सुमित को लगातार गहन विशेषता और हुनर हासिल करने और बीमार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वे हमेशा प्रोत्साहित करते रहेंगे. उन्होंने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की.
बता दें कि, शहर के गांधी चौक स्थित मॉडल टाउन निवासी डॉक्टर सुमित यादव एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले बढ़े हैं. उन्होंने रोहतक पीजीआई से एमबीबीएस और पटियाला स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमडी की है. डॉ. सुमित यादव के पिता रतनलाल मेहता वर्तमान में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर रेवाड़ी में इंग्लिश लेक्चर एवं राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोकसेवा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सदस्य हैं.
उनकी माता श्रीमती अनुसुइया यादव गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी में विज्ञान अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी बहन प्रिंसी यादव ने भी चिकित्सक बनने की तैयारी में अभी नीट परीक्षा दी है.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव से पहले हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम ने जेपी नड्डा से की चर्चा