रेवाड़ी: सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया गया राहगीरी कार्यक्रम अब लोगों को रास नहीं आ रहा है. दरअसल, पहले जो आयोजन किया जाता था, उसमें अधिकारी और कर्मचारी सभी मौजूद रहते थे और लोगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस कार्यक्रम का क्रेज लोगों में कम होता दिखाई पड़ रहा है.
राहगीरी से गायब रहे अधिकारी
पहले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस कार्यक्रम में मात्र कर्मचारी ही नजर आते हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने अब दूरी बनाई हुई है. वहीं बढ़ती ठंड भी इस कार्यक्रम पर भारी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- नूंह: पार्टी के जिला कार्यालयों पर गणतंत्र दिवस मनाएंगे कांग्रेस नेता
छोटे-छोटे कलाकारों को सता रही चिंता
कार्यक्रम में अपना हुनर दिखाने वाले छोटे-छोटे कलाकारों ने भी बताया कि यहां आकर हम अपना हुनर दिखाते हैं और उन्हें यहां अच्छा भी लगता है, लेकिन सर्दी और प्रशासन की लापरवाही के चलते अब इस कार्यक्रम में लोगों की कमी देखी गई है. जिसको लेकर हम बहुत चिंतित हैं.
'प्रशासन दे राहगीरी की ओर ध्यान'
उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां जुड़े और अपने तनाव के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को भी लोगों तक पहुंचा सकें. बता दें कि रविवार को राजेश पायलट चौक स्थित सौर ऊर्जा पार्क के पास राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.