रेवाड़ी: जिले में अपराध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शातिर ठगों ने एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ ठगी की है. ठगों ने पहले तो युवक का वीडियो बनाया फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर 3.34 लाख रुपये ठग (Porn video viral threat in Rewari) लिए. इतना ही नहीं ठग ने खुद को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का एसएचओ बताकर युवक को धमकी दी. इसके बाद अपने खाते में उससे 3.34 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. फिलहाल, धारूहेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में धारूहेड़ा की लुहारों की ढाणी के रहने वाले पीड़ित अर्जुन ने बताया है कि वह एक कंपनी में काम करता है. 5 जनवरी को उसके मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर किसी अंजान नंबर से कॉल आई थी. उसके कॉल अटेंड करने के बाद पीड़ित के पास अश्लील वीडियो आरोपियों ने (Haryana Crime News) भेजा.
घटना के अगले दिन 6 जनवरी को उसके पास एक दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस के थाना द्वारका सेक्टर-18 की क्राइम ब्रांच का SHO बताया. साथ ही उसने कहा कि उसके खिलाफ शिकायत आई है जिसमें उसने किसी युवती से अश्लील बात की है. शातिर ने कहा है कि यदि वह पैसा नहीं देगा तो उसको गिरफ्तार कर लिया (Fraud Case in Rewari) जाएगा.
यह भी पढ़ें-रोहतक में साइबर ठग गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, इंश्योरेंस कंपनी के फर्जी टोल फ्री नंबर से करते थे ठगी
साथ में ही उसका अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. इसके बाद शातिर ने उससे एक बैंक अकाउंट नंबर में पहले 17500 रुपये डलवाए. इसके बाद शातिर ने फिर 65,500 डलवाए. इसके बाद आरोपियों ने फिर से उससे 2 लाख 51000 हजार रुपये और डलवाए. आरोपी लगातार पैसों की डिमांड करता रहा. आरोपी की तरफ से भी पैसे की मांग बढ़ती रही, तो उसने अपने यूपी पुलिस में कार्यरत भाई को इसकी जानकारी दी. भाई ने उसको FIR दर्ज करने की सलाह दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया (Rewari Fraud Case) है.