चरखी दादरीः राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को चरखी दादरी में भी किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए खाप पंचायत और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए. सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों का काफिला भाजपा कार्यालय से शुरू होकर विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचा. किसानों ने रोष प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर मांगें पूरी नहीं करने के आरोप लगाये.
किसान संगठनों और खापों के बीच टकरावः ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसान सभा के झंडे को लेकर किसान संगठनों और खापों के बीच भी टकराव देखने को मिला. वहीं खाप पंचायतों, किसान और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्योराण, फोगाट, सांगवान सहित कई खापों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से किसानों ने दादरी के भाजपा कार्यालय से लेकर विधायक सुनील सांगवान के निवास तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे. जाम से बचने के लिए कई रूटों को डाइवर्ट किया गया था. खुफिया विभाग की ओर से पल-पल की सूचनाएं उच्चाधिकारियों को दी जा रही थी. किसान संगठनों ने विधायक सुनील सांगवान की गैर मौजूदगी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के समक्ष अपनी मांगों के बारे में बात करके केंद्र सरकार के माध्यम से पूरा करवाने का आह्वान किया.