रेवाड़ी: जिले के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले नगर के रावली हाट निवासी टोनी को बाइक सहित गिरफ्तार किया है. शहर में पिछले कई दिनों से बाइक चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी. जिस पर पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर आज एक बाइक चोर को बाइक सहित दबोच लिया है. जबकि दूसरा चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं.
शहर में चलाया जा रहा है 'चेकिंग अभियान'
जांचकर्ता इकबाल सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत मिलने के बाद शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें आरोपी टोनी को चोरी सुधा बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी टोनी ने बताया कि चोरी की वारदात में उसके साथ उसका साथी लियो चौक निवासी हेमंत सैनी भी शामिल था. पुलिस ने अब हेमंत सैनी की तलाश शुरू कर दी हैं और उसे जल्द ही सलाखों के पहुंचाने की बात भी कह रही हैं.
ये भी पढे़ं- सड़क हादसा : कार पर पलटा ट्रक, दो बच्चों समेत छह की मौत