ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चोरों ने दुकान की दीवार तोड़ कर की लाखों की चोरी, CCTV का डीवीआर भी ले गए साथ

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:44 PM IST

रेवाड़ी में दुकान की दीवार तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं चोरों की करतूत न पकड़ी जाए इसके लिए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के सेटअप बॉक्स को भी साथ ले गए हैं. दुकानदार की शिकायत पुलिस को दी धारूहेडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (theft in shop in rewari)

theft in shop in rewari
रेवाड़ी में चोरों ने दुकान की दीवार तोड़ कर की लाखों रुपए की चोरी

रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, रेवाड़ी में भी चोरों का कहर जारी है. रेवाड़ी जिले में चोरों ने इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के पास एक हार्डवेयर और पेंट्स की दुकान के पीछे एक बड़ा छेद कर दुकान में घुस कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोर पीतल की टोटी और अन्य कई सामान चोरी कर ले गए.

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव ततारपुर इस्तमुरार के रहने वाले सतेंद्र ने कहा है कि उन्होंने पिछले पांच साल से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के पास हार्डवेयर एवं पेंट्स की दुकान की हुई है. शाम करीब आठ बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. अगले दिन वह सुबह करीब आठ बजे उन्होंने दुकान खोली तो अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था. जांच करने पर दुकान की पीछे की दीवार में एक बड़ा सा छेद दिखाई दिया.

पीड़ित दुकानदार के अनुसार चोर दुकान के अंदर से हार्डवेयर और पेंट्स के अलावा कई अन्य कीमती सामान जिसकी कीमत लाखों रुपए थी उसे अपने साथ ले गए. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि दुकान से लगभग 8 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है. दुकानदार ने बताया है कि पहले चोरों ने सीमेंट टाइल से स्टैंड बनाया और फिर उसके बाद रोशनदान तोड़कर एक बड़ा छेद कर अंदर घुस गए.

हैरानी की बात यह है कि दुकान में लगे CCTV कैमरे का डिवाइडर बॉक्स भी चोर अपने साथ ले गए. चुराए गए सामान के कागज के डिब्बे भी खेत में मिले हैं. खेत में चोरों के पैर के निशान भी हैं. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर धारूहेडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के 2 कर्मचारियों पर केस दर्ज, स्टोर से साढ़े 6 लाख का सामान चोरी का आरोप

रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, रेवाड़ी में भी चोरों का कहर जारी है. रेवाड़ी जिले में चोरों ने इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के पास एक हार्डवेयर और पेंट्स की दुकान के पीछे एक बड़ा छेद कर दुकान में घुस कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोर पीतल की टोटी और अन्य कई सामान चोरी कर ले गए.

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव ततारपुर इस्तमुरार के रहने वाले सतेंद्र ने कहा है कि उन्होंने पिछले पांच साल से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के पास हार्डवेयर एवं पेंट्स की दुकान की हुई है. शाम करीब आठ बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. अगले दिन वह सुबह करीब आठ बजे उन्होंने दुकान खोली तो अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था. जांच करने पर दुकान की पीछे की दीवार में एक बड़ा सा छेद दिखाई दिया.

पीड़ित दुकानदार के अनुसार चोर दुकान के अंदर से हार्डवेयर और पेंट्स के अलावा कई अन्य कीमती सामान जिसकी कीमत लाखों रुपए थी उसे अपने साथ ले गए. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि दुकान से लगभग 8 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है. दुकानदार ने बताया है कि पहले चोरों ने सीमेंट टाइल से स्टैंड बनाया और फिर उसके बाद रोशनदान तोड़कर एक बड़ा छेद कर अंदर घुस गए.

हैरानी की बात यह है कि दुकान में लगे CCTV कैमरे का डिवाइडर बॉक्स भी चोर अपने साथ ले गए. चुराए गए सामान के कागज के डिब्बे भी खेत में मिले हैं. खेत में चोरों के पैर के निशान भी हैं. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर धारूहेडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के 2 कर्मचारियों पर केस दर्ज, स्टोर से साढ़े 6 लाख का सामान चोरी का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.