ETV Bharat / state

खंडहर में बदल रही हेमू की हवेली, इतिहास की कई अनकही दास्तां दर्ज हैं दिवारों में - history

पुरातत्व विभाग और सरकारों की अनदेखी के चलते रेवाड़ी के कुतुबपुर में बनी हवेली खंडहर में बदल गई है. ठीक उसी तरह से जैसे इतिहास में 22 लड़ाईयां जीतने वाले हेमू का जिक्र है. हमारे इतिहास में भी हेमू के बारे में उनकी जिंदगी की कहानियों के खंडहर को ही बताया गया है.

खंडहर में बदल रही हेमू की हवेली, इतिहास की कई अनकही दास्तां दर्ज हैं दिवारों में
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 6:22 PM IST

रेवाड़ीः जिले के कुतुबपुर में बनी एक हवेली एक ऐसी दास्तां को अपने आप में समेटे हैं. जिसका जिक्र हमारी इतिहास में आधी अधूरी है. दास्तां है, हेमचंद्र विक्रमादित्य यानी हेमू की.

1501ई. में राजस्थान के अलवर के माछेरी गांव में जन्म लेने वाले हेमचंद्र विक्रमादित्य 1515 ई. में रेवाड़ी के कुतुबपुर में बनी अपनी बहन की हवेली में आकर रहने लगे और यहीं पर उन्होंने शिक्षा ग्रहण की.

लेकिन पुरातत्व विभाग और सरकारों की अनदेखी के चलते रेवाड़ी के कुतुबपुर में बनी हवेली खंडहर में बदल गई है. ठीक उसी तरह से जैसे इतिहास में 22 लड़ाईयां जीतने वाले हेमू का जिक्र है. हमारे इतिहास में भी हेमू के बारे में उनकी जिंदगी की कहानियों के खंडहर को ही बताया गया है.

हेमचंद्र विक्रमादित्य (हेमू)

  • हेमू का जन्म 1501 ई. में राजस्थान के अलवर जिले के माछेरी गांव में हुआ था.
  • 1515 ई. में हेमू रेवाड़ी के कुतुबपुर में अपनी बहन के यहां आकर रहने लगा.
  • अपनी बहन के यहां रहकर ही हेमू ने शिक्षा प्राप्त की.
  • कुछ लोगों का मानना है कि शुरुआत में हेमू उत्तर भारत में नमक की सप्लाई करता था, लेकिन यह सही नहीं है.
  • हेमू शोरा और तोपों का व्यापारी था, जिन्हें वह शेरशाह सूरी को सप्लाई करता था.
  • शोरे का प्रयोग तोप के गोलों में किया जाता था.
  • हेमू शोरे का व्यापार पुर्तगाल से करता था.
  • भारत में सबसे पहले तोपों के इस्तेमाल का श्रेय हेमू को ही दिया जाता है.
  • शोरे की बदौलत ही पूरे उत्तर भारत में हेमू ने अपने आपको स्थापित किया.
    क्लिक कर देखें वीडियो.

1540 ई. में शेरशाह सूरी की मृत्यु के बाद इस्लाम शाह गद्दी पर बैठा, उसने हेमू को अपना एडवाइजर बनाया. इस्लाम शाह के शासन काल में हेमू ने अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियां निभाई. जिनमें आंतरिक प्रशासन से लेकर सेना से जुड़े काम-काज तक शामिल रहे. हेमू ने इस्लाम शाह के लिए राजदूत का काम भी किया था. वह इस्लाम शाह का दूत बनकर काबूल में हुमायूं से बातचीत करने भी गया थे.

इस्लाम शाह की मृत्यु के बाद आदिल शाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा, जो अयोग्य साबित हुआ, उसके बाद शासन की जिम्मेदारी हेमचंद्र विक्रमादित्य यानी हेमू पर आ गई.

1553 से लेकर 1556 तक का समय हेमू का रहा. जिसमें उन्होंने 22 लड़ाईयां लड़ी. सबसे पहली लड़ाई उन्होंने अजमेर में लड़ी थी, वहीं से हेमू की जीत का सिलसिला शुरू हुआ. उसके बाद फिर हेमू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीत दर जीत हासिल करता चला गया. ग्वालियर, आगरा के बाद दिल्ली पर जीत हासिल कर हेमू ने विक्रमादित्य की उपाधि धारण की. दिल्ली में हेमू ने अकबर की सेना को हराया था. जिसके बाद मुगलों में भी हेमू का खौफ घर कर गया था. उसके बाद दिल्ली के सिंहासन पर हेमू का विधि विधान के साथ राज्यभिषेक किया गया.

हेमू के दिल्ली की गद्दी पर बैठने के बाद 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई हुई. जिसमें हेमू ने मुगलों की 10 हजार सेना का डटकर मुकाबला किया और जीत के करीब पहुच गया. लेकिन तभी एक मुगल सैनिक की तीर हेमू की आंख में लग गई. आंख में तीर लगने के बाद भी हेमू लड़ता रहा, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के चलते बेसुध होकर गिर पड़ा. जिसके बाद मुगल सेना ने हेमू को बंदी बना लिया और बेसुध हालत में ही हेमू का सिर कलम कर दिया गया.

लेकिन इतिहास में भी शायद हेमू के साथ न्याय नहीं हो पाया, ना ही पुरातत्व विभाग ने ही हेमू की हवेली के रखरखाव के बारे में सोचा. जिसकी बदौलत हवेली आज खंडहर में तब्दील होती जा रही है और हवेली की आसपास की जगह पर अतिक्रमण होता जा रहा है और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.

हेमचंद्र विक्रमादित्य फाउंडेशन बनाएगा रिसर्च म्यूजियम

लेकिन अब हेमचन्द्र विक्रमादित्य फाउंडेशन ने हेमू की विरासत को सहेजने की जिम्मेदारी उठाई है. हवेली की रिपेयरिंग कराई जा रही है और फाउंडेशन का दावा है कि हवेली में हेमू की याद में रिसर्च म्यूजियम बनाया जाएगा. जिसमें हेमू से जुड़े तथ्यों और बातों की जानकारी दी जाएगी.

रेवाड़ीः जिले के कुतुबपुर में बनी एक हवेली एक ऐसी दास्तां को अपने आप में समेटे हैं. जिसका जिक्र हमारी इतिहास में आधी अधूरी है. दास्तां है, हेमचंद्र विक्रमादित्य यानी हेमू की.

1501ई. में राजस्थान के अलवर के माछेरी गांव में जन्म लेने वाले हेमचंद्र विक्रमादित्य 1515 ई. में रेवाड़ी के कुतुबपुर में बनी अपनी बहन की हवेली में आकर रहने लगे और यहीं पर उन्होंने शिक्षा ग्रहण की.

लेकिन पुरातत्व विभाग और सरकारों की अनदेखी के चलते रेवाड़ी के कुतुबपुर में बनी हवेली खंडहर में बदल गई है. ठीक उसी तरह से जैसे इतिहास में 22 लड़ाईयां जीतने वाले हेमू का जिक्र है. हमारे इतिहास में भी हेमू के बारे में उनकी जिंदगी की कहानियों के खंडहर को ही बताया गया है.

हेमचंद्र विक्रमादित्य (हेमू)

  • हेमू का जन्म 1501 ई. में राजस्थान के अलवर जिले के माछेरी गांव में हुआ था.
  • 1515 ई. में हेमू रेवाड़ी के कुतुबपुर में अपनी बहन के यहां आकर रहने लगा.
  • अपनी बहन के यहां रहकर ही हेमू ने शिक्षा प्राप्त की.
  • कुछ लोगों का मानना है कि शुरुआत में हेमू उत्तर भारत में नमक की सप्लाई करता था, लेकिन यह सही नहीं है.
  • हेमू शोरा और तोपों का व्यापारी था, जिन्हें वह शेरशाह सूरी को सप्लाई करता था.
  • शोरे का प्रयोग तोप के गोलों में किया जाता था.
  • हेमू शोरे का व्यापार पुर्तगाल से करता था.
  • भारत में सबसे पहले तोपों के इस्तेमाल का श्रेय हेमू को ही दिया जाता है.
  • शोरे की बदौलत ही पूरे उत्तर भारत में हेमू ने अपने आपको स्थापित किया.
    क्लिक कर देखें वीडियो.

1540 ई. में शेरशाह सूरी की मृत्यु के बाद इस्लाम शाह गद्दी पर बैठा, उसने हेमू को अपना एडवाइजर बनाया. इस्लाम शाह के शासन काल में हेमू ने अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियां निभाई. जिनमें आंतरिक प्रशासन से लेकर सेना से जुड़े काम-काज तक शामिल रहे. हेमू ने इस्लाम शाह के लिए राजदूत का काम भी किया था. वह इस्लाम शाह का दूत बनकर काबूल में हुमायूं से बातचीत करने भी गया थे.

इस्लाम शाह की मृत्यु के बाद आदिल शाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा, जो अयोग्य साबित हुआ, उसके बाद शासन की जिम्मेदारी हेमचंद्र विक्रमादित्य यानी हेमू पर आ गई.

1553 से लेकर 1556 तक का समय हेमू का रहा. जिसमें उन्होंने 22 लड़ाईयां लड़ी. सबसे पहली लड़ाई उन्होंने अजमेर में लड़ी थी, वहीं से हेमू की जीत का सिलसिला शुरू हुआ. उसके बाद फिर हेमू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीत दर जीत हासिल करता चला गया. ग्वालियर, आगरा के बाद दिल्ली पर जीत हासिल कर हेमू ने विक्रमादित्य की उपाधि धारण की. दिल्ली में हेमू ने अकबर की सेना को हराया था. जिसके बाद मुगलों में भी हेमू का खौफ घर कर गया था. उसके बाद दिल्ली के सिंहासन पर हेमू का विधि विधान के साथ राज्यभिषेक किया गया.

हेमू के दिल्ली की गद्दी पर बैठने के बाद 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई हुई. जिसमें हेमू ने मुगलों की 10 हजार सेना का डटकर मुकाबला किया और जीत के करीब पहुच गया. लेकिन तभी एक मुगल सैनिक की तीर हेमू की आंख में लग गई. आंख में तीर लगने के बाद भी हेमू लड़ता रहा, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के चलते बेसुध होकर गिर पड़ा. जिसके बाद मुगल सेना ने हेमू को बंदी बना लिया और बेसुध हालत में ही हेमू का सिर कलम कर दिया गया.

लेकिन इतिहास में भी शायद हेमू के साथ न्याय नहीं हो पाया, ना ही पुरातत्व विभाग ने ही हेमू की हवेली के रखरखाव के बारे में सोचा. जिसकी बदौलत हवेली आज खंडहर में तब्दील होती जा रही है और हवेली की आसपास की जगह पर अतिक्रमण होता जा रहा है और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.

हेमचंद्र विक्रमादित्य फाउंडेशन बनाएगा रिसर्च म्यूजियम

लेकिन अब हेमचन्द्र विक्रमादित्य फाउंडेशन ने हेमू की विरासत को सहेजने की जिम्मेदारी उठाई है. हवेली की रिपेयरिंग कराई जा रही है और फाउंडेशन का दावा है कि हवेली में हेमू की याद में रिसर्च म्यूजियम बनाया जाएगा. जिसमें हेमू से जुड़े तथ्यों और बातों की जानकारी दी जाएगी.

Intro:हरियाणा बोल्या....
हेमू ने कैसे जीती दिल्ली की गद्दी...
तलवार की धार से लिखी हिदुस्तान की किस्मत...
इतिहासकारों ने इतिहास में नही किया हेमू का जिक्र...
पुरातत्व विभाग ने भी की हवेली की अनदेखी...
फाउंडेशन बनाएगा हेमू का रिसर्च म्यूज़ियम, काम शुरू...
रेवाड़ी, 30 जून।
अंतिम सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य हेमू का जन्म 1501में अलवर के गांव माछेरी में हुआ था। कुछ समय बाद 1515 में हेमू अपनी बहन के यहां हरियाणा के रेवाड़ी स्थित कुतुबपुर में बनी हवेली में आकर रहने लगा जहां उन्होंने शिक्षा ग्रहण की।


Body:कुछ लोगों का मानना है कि हेमू उत्तर भारत मे नमक की सप्लाई करता था लेकिन यह सत्य नही है। हेमू शोरा व तोपों का व्यापारी था जो शेरशाह सूरी को सप्लाई करता था। शोरे का प्रयोग तोपों में किया जाता था। हेमू गन पाउडर का व्यापार पुर्तगाल से करता था। उस समय सबसे पहले तोपों का इस्तेमाल किया गया जिसका श्रेय हेमू को मिला। गन पॉउडर की बदौलत ही पूरे उत्तर भारत में हेमू ने अपने आपको स्थापित किया।
1540 में शेरशाह सूरी के बाद इस्लाम शाह गद्दी पर बैठे जिसमे हेमू इस्लाम शाह के एडवाइजर बनाएं गए।
1553 से 1556 तक का समय हेमू का रहा जिसमें उन्होंने 22 लड़ाईया लड़ी। सबसे पहली लड़ाई उन्होंने अजमेर में लड़ी थी वहीं से हेमू की जीत का सिलसिला प्रारम्भ हुआ उसके बाद फिर हेमू ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और एक के बाद एक लड़ाई जीती। ग्वालियर, आगरा के बाद दिल्ली पर जीत हासिल कर हेमू ने विक्रमादित्य की उपाधी प्राप्त कर मुगलों में खौफ़ पैदा कर दिया।
पानीपत की दूसरी लड़ाई...
दिल्ली के सिंघासन पर उनका पूरे विधिविधान के साथ राज्यभिषेक किया गया। लेकिन यह मुगलों को स्वीकार नही था। 1556 के पानीपत के दूसरे युद्ध में हेमू ने मुगलों की 10 हज़ार सेना का डटकर मुकाबला किया और जीत के क़रीब पहुच गया। ऐसे में एक सैनिक ने धोके हेमू को तीर मारा जो उनकी आंख में लगा। तीर लगने के बाद भी हेमू पूरी वीरता के साथ युद्ध लड़ता रहा अब जीत के बिल्कुल क़रीब था लेकिन खून ज़्यादा बह जाने की वजह से वह बेसुध हो गया और मुगलों ने उसे बंदी बना लिया। मुगलों में हेमू का इतना खौफ़ था कि बेसुध हालत में ही हेमू का सर क़लम कर दिया गया।
इतिहासकारों ने भी इतिहास में हेमू का जिक्र नही किया साथ ही पुरातत्व विभाग ने भी हेमू की हवेली का रखरखाव नही किया जिसकी बदौलत आज वह खंडहर में। तब्दील हो चली है।
फॉउंडेशन बनाएगा रिसर्च म्यूज़ियम....
हेमचन्द्र विक्रमादित्य फॉउंडेशन के संस्थापक सुधीर भार्गव ने बताया कि सरकार और पुरातत्व विभाग की अनदेखी के चलते एतिहासिक विरासत हेमचन्द्र विक्रमादित्य की हवेली आज खंडहर का रूप ले चुकी है। यहां आसपास की जगह पर कुछ लोगों का कब्ज़ा भी हो चला है। हवेली के पास ही गंदगी के ढेर भी लगने लगे है। अब फॉउंडेशन इस विरासत को बचाने में जुटा हुआ है। इसकी रिपेयरिंग का काम करवाया जा रहा है। जल्द ही यहां हेमू की याद में रिसर्च म्यूज़ियम बनाया जाएगा।
---------------हेमचंद्र विक्रमादित्य फॉउंडेशन के संस्थापक सुधीर भार्गव से ख़ास बातचीत करते हुए etv भारत के संवाददाता महेंद्र भारती।।


Conclusion:सरकार और पुरातत्व विभाग की अनदेखी का शिकार अंतिम हिन्दू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू की इस खंडहर हवेली का रख-रखाव फॉउंडेशन कब तक करा पाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.