ETV Bharat / state

रेवाड़ी से पंचकूला, नारनौल के लिए बसों सेवा शुरू

author img

By

Published : May 15, 2020, 8:30 AM IST

रेवाड़ी में लॉकडाउन के दौरान हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा आज यानि 15 मई से पंचकूला और नारनौल के लिए बसों का संचालन शुरू किया गया. रेवाड़ी से एक बस रोहतक होते हुए पंचकूला जाएगी और दो बसें रेवाड़ी से नारनौल के लिए चलेंगी.

Haryana state transport buses start from Rewari
रेवाड़ी से पंचकूला, नारनौल के लिए बसों का संचालन शुरू

रेवाड़ी: लॉकडाउन के दौरान राहत भरी खबर सामने आई है. जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी द्वारा रेवाड़ी से पंचकूला और नारनौल के लिए बसों का संचालन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि रेवाड़ी से एक बस रोहतक होते हुए पंचकूला जाएगी और दो बसें रेवाड़ी से नारनौल के लिए चलेंगी.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद रेवाड़ी रोडवेज महाप्रबंधक को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं रेवाड़ी नायब तहसीलदार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि रेवाड़ी से पंचकूला के लिए सुबह 9:30 बजे बस रवाना होगी. जबकि नारनौल के लिए पहली बस सुबह 8 बजे और दूसरी बस सुबह 11 बजे रवाना होगी.

उपायुक्त ने बताया कि रोडवेज द्वारा लॉकडाउन में शुरू की गई स्पेशल बसों में यात्रा करने के लिए केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही एडवांस बुकिंग करनी होगी. बस यात्रा के लिए केवल कंफर्म बुकिंग वाले यात्रियों को ही बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. रेवाड़ी से पंचकूला के लिए यात्री को 330 रुपये और रेवाड़ी से नारनौल के 50 रुपये प्रति यात्री देने होंगे.

ये भी पढ़िए: सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान

उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखते हुए प्रत्येक बस में अधिकतम 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा. निर्धारित बस स्टैंड में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क वाले यात्री को बस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

रेवाड़ी: लॉकडाउन के दौरान राहत भरी खबर सामने आई है. जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी द्वारा रेवाड़ी से पंचकूला और नारनौल के लिए बसों का संचालन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि रेवाड़ी से एक बस रोहतक होते हुए पंचकूला जाएगी और दो बसें रेवाड़ी से नारनौल के लिए चलेंगी.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद रेवाड़ी रोडवेज महाप्रबंधक को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं रेवाड़ी नायब तहसीलदार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि रेवाड़ी से पंचकूला के लिए सुबह 9:30 बजे बस रवाना होगी. जबकि नारनौल के लिए पहली बस सुबह 8 बजे और दूसरी बस सुबह 11 बजे रवाना होगी.

उपायुक्त ने बताया कि रोडवेज द्वारा लॉकडाउन में शुरू की गई स्पेशल बसों में यात्रा करने के लिए केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही एडवांस बुकिंग करनी होगी. बस यात्रा के लिए केवल कंफर्म बुकिंग वाले यात्रियों को ही बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. रेवाड़ी से पंचकूला के लिए यात्री को 330 रुपये और रेवाड़ी से नारनौल के 50 रुपये प्रति यात्री देने होंगे.

ये भी पढ़िए: सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान

उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखते हुए प्रत्येक बस में अधिकतम 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा. निर्धारित बस स्टैंड में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क वाले यात्री को बस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.