रेवाड़ी: औद्योगिक एरिया धारूहेड़ा के सेक्टर-6 स्थित हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली एक कंपनी की कर्मचारी युवती की मकान के ही थर्ड फ्लोर पर रहने वाले दो युवकों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. साथ ही आरोपितों ने उसकी सहकर्मी को भी गला दबाकर बेहोश कर दिया. शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया.
आरोपितों के खिलाफ सेक्टर-6 थाना पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. खास बात ये है कि मर्डर की यह वारदात थाने से कुछ कदम की दूरी पर हुई.
दरअसल, यूपी के जिला बस्ती निवासी ममता भारती (23) व संतकबीर जिला निवासी ममता यादव (21) दोनों राजस्थान के नीमराणा स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी. दोनों ने धारूहेड़ा के सेक्टर-6 स्थित हाउसिंग बोर्ड में फर्स्ट फ्लोर पर मकान किराये पर लिया हुआ था. इसी मकान के थर्ड फ्लोर पर बिहार के चम्पारण निवासी अंकुर (20) व यूपी के भिंड निवासी साहिल (20) भी किराये पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें- पति के सामने ही दो ऑटो चालकों ने पत्नी के साथ किया गैंगरेप, हुए गिरफ्तार
कुछ दिन पहले अंकुर व साहिल ने अपने साथियों के साथ मकान में ही बर्थ-डे पार्टी की थी. इस दौरान किसी बात को लेकर आरोपियों का ममता भारती के साथ विवाद हो गया था. इसी विवाद के बाद आरोपितों ने रंजिश पाल ली थी. पहले तो आरोपितों ने दोनों के ड्यूटी जाने के समय की रैकी की. उसके बाद देर रात मर्डर की साजिश रची.
उन्हें मालूम था कि दोनों युवती ठीक पांच बजे घर से ऑफिस जाने के लिए निकलती हैं. शुक्रवार की सुबह ठीक पांच बजे जैसे ही दोनों युवतियों ने अपने कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों आरोपित सामने खड़े थे. एक आरोपित ने ममता भारती और दूसरे आरोपित ने ममता यादव को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- महिला का पति पर आरोप, दोस्तों से शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर करता है पिटाई
ममता यादव का तो गला दबाकर बेहोश कर दिया और ममता भारती पर चाकू से वार किया. इस दौरान ममता भारती ने आरोपित का चाकू हाथ में ही पकड़ लिया. इस दौरान दूसरा आरोपित दूसरा चाकू लेकर पहुंच गया और ममता भारती का गला रेत दिया. जब काफी शोर शराबा हुआ, तो आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए.
लोगों ने दोनों आरोपितों को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- काम ना मिलने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या