ETV Bharat / state

Gangster In Rewari: रेवाड़ी जिला कोर्ट ने गैंगस्टर महेश सैनी की प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए आदेश, 30 अक्टूबर तक समय - property of gangster Mahesh Saini

Gangster In Rewari गैंगस्टर महेश सैनी के खिलाफ कोर्ट ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक गैंगस्टर महेश सैनी की प्रॉपर्टी अटैच करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट के आदेश के बाद भी जिला पुलिस ने महेश सैनी को गिरफ्तार नहीं किया है और पुलिस लगातार दबिश दे रही है. (property of gangster Mahesh Saini)

Rewari District Court orders to attach property of gangster Mahesh Saini
रेवाड़ी जिला कोर्ट ने गैंगस्टर महेश सैनी की प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए आदेश
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2023, 12:25 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में गैंगस्टर महेश सैनी के खिलाफ कोर्ट ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर सुशील कुमार की कोर्ट ने गैंगस्टर महेश सैनी की प्रॉपर्टी अटैच करने के आदेश दिए हैं. रेवाड़ी कोर्ट ने पुलिस को 30 अक्टूबर तक का समय दिया है. इसके साथ ही महेश सैनी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है.

गैंगस्टर महेश सैनी के खिलाफ 33 मामले दर्ज: पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर महेश सैनी के ऊपर अलग-अलग तरह के 33 मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदार, जैसे संगीन मामले शामिल हैं. इस मामले में सीआईए पुलिस भी लगातार दबिश दे रही है. अरेस्ट वारंट जारी करने के बाद भी रेवाड़ी जिला पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई.

खुद की गैंग चलाता है गैंगस्टर महेश सैनी: जानकारी के अनुसार गैंगस्टर महेश सैनी शहर में खुद की गैंग चलता है. उसके कई गुर्गा शहर में एक्टिव हैं. कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस की तरफ से महेश सैनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार महेश सैनी और उसके परिवार के सदस्यों की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है. कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहने पर महेश सैनी का जमानती बॉन्ड रद्द होने के साथ ही जमानत पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लग चुका है.

ये भी पढ़ें: Who is Gangster Sahil: कौन है NIA की हिट लिस्ट में शामिल गैंगस्टर साहिल, जांच एजेंसी ने 6 घंटे से ज्यादा की उसके घर पर छापेमारी

गैंगस्टर महेश सैनी की संपत्ति: जानकारी के अनुसार 10 दिन पहले अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट ने पुलिस से गैंगस्टर महेश सैनी और उसके परिवार की चल अचल संपत्ति का रिकॉर्ड मांगा था. पुलिस संपत्ति का ब्यौरा पेश कर चुकी है. अब कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक संपत्ति अटैच करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने तहसीलदार को महेश सैनी की संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया अगली सुनवाई तक पूरी करने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: Murder of Hardeep Singh Nijjar: हरदीप सिंह निज्जर हत्या केस में कनाडा पुलिस ने जांच पर दिया बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.