ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर को पांच साल की कैद, खुद को एमडी बताकर कर रहा था प्रैक्टिस

बुधवार को एसजेएम मोहित अग्रवाल ने इस झोलाछाप डॉक्टर राजेश यादव को पांच साल कैद की सजा और पांच हजार रुपये का जुर्माना किया है.

author img

By

Published : Feb 14, 2019, 3:47 AM IST

IMAGE

रेवाड़ीः एसीजेएम मोहित अग्रवाल की अदालत ने बुधवार को एक झोलाछाप डॉक्टर को पांच साल कैद की सजा सुनाई है. जिला में फर्जी डिग्री से प्रैक्टिस कर रहे ऐसे झोलाछाप डाक्टर्स में इस सजा के सुनाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है.गौरतलब है कि साल 2017 में रेवाड़ी के पुराने कोर्ट रोड पर प्रैक्टिस कर रहे झोलाछाप डॉक्टर्स पर रेड हुई थी. ऐसा ही एक डॉक्टर राजेश यादव स्वयं को एमडी (फिजिशियन) बताकर चर्म रोग के नाम से अस्पताल चला रहा था.

वो मरीजों को एलोपेथिक व अन्य दवाइयां गैर कानूनी रूप से दे रहा था, जबकि उसके पास इस तरह की कोई मेडिकल डिग्री नहीं थी. पुलिस ने उसके यहां से ऐसी दवाइयां भी बरामद की थी. उसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. तभी से ये मामला अदालत में लंबित चला आ रहा था. बुधवार को एसजेएम मोहित अग्रवाल ने इस झोलाछाप डॉक्टर राजेश यादव को पांच साल कैद की सजा और पांच हजार रुपये का जुर्माना किया है.

undefined

रेवाड़ीः एसीजेएम मोहित अग्रवाल की अदालत ने बुधवार को एक झोलाछाप डॉक्टर को पांच साल कैद की सजा सुनाई है. जिला में फर्जी डिग्री से प्रैक्टिस कर रहे ऐसे झोलाछाप डाक्टर्स में इस सजा के सुनाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है.गौरतलब है कि साल 2017 में रेवाड़ी के पुराने कोर्ट रोड पर प्रैक्टिस कर रहे झोलाछाप डॉक्टर्स पर रेड हुई थी. ऐसा ही एक डॉक्टर राजेश यादव स्वयं को एमडी (फिजिशियन) बताकर चर्म रोग के नाम से अस्पताल चला रहा था.

वो मरीजों को एलोपेथिक व अन्य दवाइयां गैर कानूनी रूप से दे रहा था, जबकि उसके पास इस तरह की कोई मेडिकल डिग्री नहीं थी. पुलिस ने उसके यहां से ऐसी दवाइयां भी बरामद की थी. उसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. तभी से ये मामला अदालत में लंबित चला आ रहा था. बुधवार को एसजेएम मोहित अग्रवाल ने इस झोलाछाप डॉक्टर राजेश यादव को पांच साल कैद की सजा और पांच हजार रुपये का जुर्माना किया है.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 13 Feb, 2019, 18:23
Subject: Fwd: 13,2,19 news kasim khan mewat- photo 1
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Wed 13 Feb, 2019, 17:48
Subject: 13,2,19 news kasim khan mewat- photo 1
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 
सीआईए पुलिस ने वांछित अपराधी को दबोचा
कासिम खान 
नूंह। नूंह सीआईए पुलिस ने विभिन्न जिलों के दर्जनभर थानों में नामजद एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार अलीम पुत्र हमीद निवासी गांव रीठट थाना पिनगवां जिस पर गोकशी, चोरी, अवैध हथियार रखना, सरकारी डयूटी में बाधा , वाहन चोरी आदि के दर्जनभर मुकदमें दर्ज हैं।आरोपी पुलिस पकड़ से बच रहा था और पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था, लेकिन अपराधी को सीआईए नूंह पुलिस ने दबोचने में कामयाबी पाई है। आरोपी पर जिला फरीदाबाद, पलवल व नूंह  जिले के विभिन्न थानों में मामलें दर्ज हैं। कई जिलों की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की फिराक में थी। पुलिस ने आरोपी को दबोच कर मामला दर्ज किया। आरोपी से पुलिस कई मामलों में पूछताछ कर रही है। 
फोटो- 
कैप्शन :- सीआईए पुलिस के कब्जे में अपराधी अलीम।
 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.