रेवाड़ी: कृषि कानूनों के विरोध में दो महीने से दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित रेवाड़ी सीमा के साथ लगते जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर धरना देकर बैठे किसानों ने अब आंदोलन को और तेज करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. वे गांवों में पहुंचकर किसानों को कृषि कानूनों के खिलाफ जागरूक करते हुए धरना स्थल पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं.
शुक्रवार को भी आसपास के काफी गांवों में किसानों को जागरूक किया गया. किसानों के छोटे-छोटे जत्थे आंदोलन स्थल पर पहुंच भी रहे हैं. आज पंजाब से किसानों का एक दल यहां पहुंचा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस आपको गिरफ्तार करने आए तो पुलिस को ही गिरफ्तार कर बैठा लेना- गुरनाम चढूनी
धरने पर बैठे छगनलाल चौधरी, पवन दुग्गल, रामकिशन महलावत, सुमेर जेलदार, बलबीर छिल्लर आदि ने कहा कि किसान मोर्चा द्वारा राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर आयोजित महापंचायतों में भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार ये गलतफहमी ना पाले कि आंदोलन सिकुड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आंदोलन व धरना तभी समाप्त होगा, जब काले कानून वापस हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 23 फरवरी को सिरसा में किया जाएगा किसान महापंचायत का आयोजन