रेवाड़ी: बीते दिनों देवास में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ था. अब जिन किसानों ने बसल बीमा करवाया हुआ है उनके लिए राहत की खबर है. प्रभावित किसानों को मुआवजा लेने के लिए आवेदन करना होगा है. ये आवेदन बुधवार तक ही हो पाएंगे.
मुआवजे की लगी लंबी लाइन
इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके लिए किसानों को कृषि उपनिदेशक कार्यालय जाना होगा और वहां से मिल रहे फार्म को भरकर जमा करना होगा. रेवाड़ी में सुबह से ही आवेदन जमा कराने के लिए किसानों की लंबी लाइन देखने को मिली. बड़ी संख्या में किसानों ने मुआवजा लेने के लिए आवेदन जमा कराए है.
बुधवार को आवेदन का अंतिम दिन
किसानों की सुविधा के लिए 90 वर्ड आईना उप तहसील में भी आवेदन लिए जा रहे है. कृषि अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि किसान अपने नुकसान की सही जानकारी दें और बुधवार तक कृषि उपनिदेशक कार्यालय में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी जानें-किसान ने रेतीली टिब्बों पर पैदा किया सेब, ऑर्गेनिक दवा तैयार कर किया असंभव को संभव
यहां भी जमा कर सकते हैं फॉर्म
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मनेठी उप तहसील और बहिना उप तहसील में भी स्टाफ बैठाया गया है. किसान वहां भी अपने आवेदन जमा करा सकते हैं. आवेदन के साथ ही किसानों को आधार कार्ड, संबंधित जमीन की फर्द बीमा के दस्तावेज और बैंक पासबुक की प्रति निर्धारित फार्म के साथ लगाना होगा. ताकि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को जल्द मिल सके.
किसान हो रहे हैं परेशान
वहीं किसानों ने कहा कि उन्हें एक तहसील से दूसरी उप तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा है और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने ये भी कहा कि मुआवजे की आड़ में किसानों को परेशान किया जा रहा है.