रेवाड़ी: जिले की बावल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. उन्होंने मुहूर्त के मुताबिक ठीक सवा 11 बजे बावल के एसडीम कार्यालय में नामांकन किया. नामांकन के बाद डॉ. बनवारीलाल अपने निवास के पीछे आयोजित जनसभा में पहुंचे और जनता को संबोधित किया.
राव इंद्रजीत जनसभा में पहुंचे
दरअसल डॉ. बनवारीलाल का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह को आना था, लेकिन गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में देरी होने के कारण राव इंद्रजीत सिंह सीधे जनसभा स्थल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- JJP ने उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी की, सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने केवल पिछले 5 सालों के दौरान बावल में विकास कार्य की झड़ी लगाने पर डॉ. बनवारी लाल की पीठ थपथपाई, बल्कि बावल की जनता से आने वाली 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाकर डॉ. बनवारी लाल को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि डॉ. बनवारी लाल की जीत से बीजेपी मजबूत होगी और बीजेपी के मजबूत होने से देश मजबूत होगा.
क्षेत्र का किया विकास- बनवारी लाल
वहीं अपने संबोधन में डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान राव इंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन और प्रदेश की खट्टर सरकार के नेतृत्व में उन्होंने इलाके के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है. यही वजह है कि पार्टी ने दोबारा से टिकट देकर उन्हें जनता की सेवा के लिए भेजा है. अब लोगों के आशीर्वाद से वे फिर विधायक बनकर न केवल अधूरी विकास कार्यों को गति देंगे, बल्कि इलाके में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे.