रेवाड़ी: गुरुवार को रेवाड़ी के कोसली एरिया में सीएम फ्लाइंग और पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों के गोदाम पर छापा मारा (firecrackers warehouse in Rewari) है. छापा मारने के दौरान टीम ने 13 क्विंटल पटाखे बरामद किए हैं. पुलिस ने कोसली क्षेत्र में एक गोदाम से पटाखे का जखीरा पकड़ा है. बता दें कि दीपावली का पर्व नजदीक आते ही सीएम फ्लाइंग की टीम भी सक्रिय हो (CM Flying raid in firecrackers warehouse) चुकी है.
दरअसल, सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि कोसली क्षेत्र में बने गोदाम में भारी में पटाखे रखे गए हैं. सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की योजना बनाई. गुरुवार को पुलिस और सीएम फ्लाइंग की टीम ने कोसली नाहड़ सड़क रोड पर स्थित एक गोदाम पर छापेमारी (raid in firecrackers warehouse) की. इस दौरान गोदाम में रखे करीब 5 लाख से ज्यादा की कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए गए. पटाखों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
डीएसपी अशोक चाच ने बताया कि प्रशासन की ओर से पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, लेकिन कुछ व्यापारी चोरी छिपे इसे बेच रहे (fireworks in Rewari) हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर सीएम फ्लाइंग की ओर से छापेमारी की कार्रवाई कर ऐसे कारोबारियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है. कोई भी इस तरह की सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाती है. गुरुवार को की गई रेड के बाद यहां से लाखों रुपए की कीमत के पटाखे बरामद किए गए हैं. मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-fireworks in sonipat: पटाखों के गोदाम में सीएम फ्लाइंग का छापा, लाखों रुपये का सामान बरामद