ETV Bharat / state

रेवाड़ी: नशे पर नकेल, 9 लाख रुपए और 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार - नशे पर नकेल

नशे के अवैध कारोबार के जरिए कमाए गए 9 लाख रुपए से ज्यादा नकदी, 1 किलो 138 ग्राम गांजा सीआईए की टीम ने बरामद किया है. आरोपी की पत्नी और मां को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है.

CIA
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 9:05 AM IST

रेवाड़ी: सीआईए की टीम ने आज शहर में नशे के सबसे बड़े तहखाने पर रेड मारी है. एसपी नाजनीन भसीन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम ने शक्ति नगर से नशे के अवैध कारोबार के 9 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी के अलावा 1 किलो 138 ग्राम गांजा, 11 पेटी शराब, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की है. नशे का नेटवर्क चलाने वाला सरगना सुदंर उर्फ डकैत, पुलिस के आने की भनक लगने से पहले ही फ़रार हो गया. जबकि उसके धंधे में हाथ बांटने वाली पत्नी और उसकी मां को सीआईए टीम ने रंगे हाथों मौके पर पकड़ लिया. इन तीनों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया गया है.

सीआईए ने मारी रेड, देखें वीडियो

एसपी को सूचना मिली थी कि शक्ति नगर में सुंदर गुर्जर उर्फ डकैत नशे का बड़े लेवल पर अवैध कारोबार करता है. खुद के घर के जरिए ही वो इस धंधे को चलाता है. सूचना के बाद एसपी ने तुरंत सीआईए इंचार्ज विद्या सागर को कार्रवाई के आदेश दिए थे.

9 लाख से ज्यादा नकदी बरामद

पुलिस ने नशा बेचने का धंधा करने वाली सुंदर की मां व उसकी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं सुंदर की गिरफ्तारी को लेकर सीआईए की टीमें में काफी दबाव था. सीआईए इंचार्ज ने बताया कि बरामद की गई 9 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी नशे के कारोबार से ही कमाई गई थी.

रेवाड़ी: सीआईए की टीम ने आज शहर में नशे के सबसे बड़े तहखाने पर रेड मारी है. एसपी नाजनीन भसीन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम ने शक्ति नगर से नशे के अवैध कारोबार के 9 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी के अलावा 1 किलो 138 ग्राम गांजा, 11 पेटी शराब, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की है. नशे का नेटवर्क चलाने वाला सरगना सुदंर उर्फ डकैत, पुलिस के आने की भनक लगने से पहले ही फ़रार हो गया. जबकि उसके धंधे में हाथ बांटने वाली पत्नी और उसकी मां को सीआईए टीम ने रंगे हाथों मौके पर पकड़ लिया. इन तीनों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया गया है.

सीआईए ने मारी रेड, देखें वीडियो

एसपी को सूचना मिली थी कि शक्ति नगर में सुंदर गुर्जर उर्फ डकैत नशे का बड़े लेवल पर अवैध कारोबार करता है. खुद के घर के जरिए ही वो इस धंधे को चलाता है. सूचना के बाद एसपी ने तुरंत सीआईए इंचार्ज विद्या सागर को कार्रवाई के आदेश दिए थे.

9 लाख से ज्यादा नकदी बरामद

पुलिस ने नशा बेचने का धंधा करने वाली सुंदर की मां व उसकी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं सुंदर की गिरफ्तारी को लेकर सीआईए की टीमें में काफी दबाव था. सीआईए इंचार्ज ने बताया कि बरामद की गई 9 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी नशे के कारोबार से ही कमाई गई थी.

Intro:सीआईए ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा...
11 पेटी शराब 1 किलो 38 ग्राम गांजा....
9 लाख11 हजार 505 रुपए नगद व कार बरामद...
मुख्य आरोपी सुंदर उर्फ डकैत फरार, पत्नी व माँ गिरफ्तार...
शक्तिनगर में की छापेमारी....
रेवाड़ी, 23 अगस्त।
एंकर: नशे को खत्म करने के लिए प्रण लेकर उतरी सीआईए रेवाड़ी की टीम ने आज शहर में नशे के सबसे बड़े तयखाने पर रेड की। Body:एसपी नाजनीन भसीन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम ने शक्ति नगर से नशे के अवैध कारोबार के जरिए कमाए गए 9 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी के अलावा 1 किलो 138 ग्राम गांजा, 11 पेटी शराब, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की है। नशे का नेटवर्क चलाने वाला सरगना सुदंर उर्फ डकैत पुलिस के आने की भनक लगने से पहले ही फ़रार हो गया। जबकि उसके धंधे में हाथ बांटने वाली पत्नी व उसकी मां को सीआईए टीम ने रंगे हाथों मौके से दबोच लिया। तीनों के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसपी को सूचना मिली थी कि शक्ति नगर में सुंदर गुर्जर उर्फ डाकू नशे का बड़े लेवल पर अवैध कारोबार करता है। खुद के घर के जरिए ही वह इस धंधे को चलाता है। सूचना के बाद एसपी ने तुरंत सीआईए इंचार्ज विद्या सागर को कार्रवाई का आदेश दिया। सीआईए इंचार्ज ने पहले रैकी की। फिर सुंदर के घर रेड डाल दी। पुलिस ने नशा बेचने का धंधा करने वाली सुंदर की मां व उसकी पत्नी को रंगे हाथों काबू कर लिया। सीआईए टीम दोनों आरोपी महिलाओं को साथ लेकर मॉडल टाउन थाना पहुंची।
वहीं सुंदर की गिरफ्तारी को लेकर सीआईए की टीमें दबिश दे रही है। सीआईए इंचार्ज ने बताया कि बरामद की गई 9 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी नशे के कारोबार से ही कमाई गई थी। सुंदर बड़े लेवल पर धंधा कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है।
बाइट: विद्यासागर, इंचार्ज सीआईए रेवाड़ी
Conclusion:पुलिस की धरपकड़ के बाद अब अपराधियों में खौफ जरूर है लेकिन यह कब तक बरकरार रहेगा यह तो वक्त ही बताएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.