रेवाड़ीः टांकड़ी गांव में महिलाओं ने हरियाली तीज के मौके पर डीजे पर जमकर डांस किया. उसके बाद महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए बारी-बारी से झूले पर झूलने का आनंद उठाया.
हरियाली तीज के महत्व को बताते हुए महिलाओं ने कहा कि हरियाली तीज का मतलब सीधा हरियाली से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया की इस दिन भगवान शिव और पार्वती का मिलन हुआ था. इसलिए ये त्योहार अपने आप में खास है.
वहीं पर्यावरण पर बोलते हुए महिलाओं ने कहा की हरियाली गायब होती जा रही है. जिसके कारण पर्यावण संकट आए दिन बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते हरियाली तीज उत्सव पर इस गांव की महिलाओं ने प्रण लिया की हम सब एक-एक पौधा लगाएंगी और उसकी देखभाल भी करेंगी.