रेवाड़ी: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर से पूरे देश में दुख की लहर दौड़ गई. कांग्रेस के दिग्गज नेता भी उन्हें आदरपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव ने भी उन्हें याद किया. कैप्टन अजय यादव ने कहा कि अरुण जेटली जी एक अच्छे वक्ता और मेहनती व्यक्ति थे.
वहीं अजय यादव ने पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, 'श्री अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. गहरे दिल से उनके परिवारजनों, दोस्तों और नजदीकियों के लिए सांत्वना. ओम शांति!'
-
Saddened to learn about the passing away of Shri #ArunJaitley ji. My deepest condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti । pic.twitter.com/baj96QB9gR
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saddened to learn about the passing away of Shri #ArunJaitley ji. My deepest condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti । pic.twitter.com/baj96QB9gR
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 24, 2019Saddened to learn about the passing away of Shri #ArunJaitley ji. My deepest condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti । pic.twitter.com/baj96QB9gR
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 24, 2019
66 साल की उम्र में हुआ निधन
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर 66 साल की उम्र में निधन हो गया. उनको बीते 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. उस समय उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई.
कुछ साल पहले ही उनकी बैरियाट्रिक सर्जरी की गई थी. जेटली की हालत बीते शुक्रवार को ही बिगड़ गई थी. उनको सांस लेने में तकलीफ थी और उन्हें नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. उनका बीते गुरुवार को डायलसिस किया गया था.