रेवाड़ी: कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.
कैप्टन अजय यादव ने ट्वीट कर लिखा कि मुंबई पुलिस कमाल की है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने आए बिहार के एसपी तिवारी को जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया गया. आखिर माजरा क्या है उद्धव ठाकरे. राज क्या है इसके पीछे.
-
मुंबई पुलिस कमाल की है सुशांत सिंह राजपूत ही मौत की जांच करने आए बिहार के एसपी तिवारी जी को जबरदस्ती quarantine कर दिया आखिर माजरा क्या है उद्धव ठाकरे जी क्या राज है इसके पीछे
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुंबई पुलिस कमाल की है सुशांत सिंह राजपूत ही मौत की जांच करने आए बिहार के एसपी तिवारी जी को जबरदस्ती quarantine कर दिया आखिर माजरा क्या है उद्धव ठाकरे जी क्या राज है इसके पीछे
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 3, 2020मुंबई पुलिस कमाल की है सुशांत सिंह राजपूत ही मौत की जांच करने आए बिहार के एसपी तिवारी जी को जबरदस्ती quarantine कर दिया आखिर माजरा क्या है उद्धव ठाकरे जी क्या राज है इसके पीछे
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 3, 2020
कैप्टन अजय यादव ने ट्वीट में लिखा कि सुशांत आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. बिहार के एसपी को जबरदस्ती क्वारंटाइन करने पर उठे सवाल. उद्धव ठाकरे जी इसके पीछे क्या राज है इसकी वजह जरूर बताएं?
ये भी पढ़ें- ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?
आपको बता दें कि सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस सुशांत के केस की जांच कर रही है. हालांकि, सुशांत के सुसाइड केस में बिहार पुलिस के इन्वॉल्व होने के बाद से मामले में तेजी से दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं. आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस को जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रही है.