रेवाड़ी: कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अपनी सारी सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है. ऐसे में हरियाणा से राजस्थान यात्रा करने पर भी ब्रेक लग गए हैं. अब हरियाणा रोडवेज की बसें राजस्थान में नहीं जा पाएंगी.
अनलॉक वन के बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को देखते हुए हरियाणा-राजस्थान सीमाओं को नियंत्रित कर दिया गया है. बॉर्डर सील करने की वजह से हरियाणा में फंसे राजस्थान जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
गौरतलब है कि रेवाड़ी से जयपुर जाने के लिए सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर पहली, साढ़े 9 बजे दूसरी और 11 बजकर 40 मिनट पर तीसरी हरियाणा रोडवेज की बसें चलाई गई थी, लेकिन सीमा सील होने की वजह से अब इन पर रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं रेवाड़ी से कोटकासिम की ओर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस के पहियों को भी रोक दिया गया है.
अब हरियाणा से राजस्थान की ओर यात्रा करने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान जाने वाली बसों पर रोक लगाने के बाद बाकी रूटों पर जाने वाली बसों में भी यात्रियों की कमी देखने को मिली है. वहीं रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ और नारनौल जाने वाली बसों में भी कम सवारियां सफर कर रही हैं. जिसके बाद पंचकूला और चंडीगढ़ में भी बसों के जाने पर रोक लग सकती है.
ये भी जानें-भिवानी में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, बीएसएफ जवान भी हुआ संक्रमित