रेवाड़ी: भारतीय जनता पार्टी के रेवाड़ी विधानसभा सीट से उम्मीदवार सुनील यादव गांव मीरपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
सुनील यादव का कापड़ीवास पर कटाक्ष
वहीं मीडिया से बात करते हुए सुनील यादव ने रेवाड़ी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बीजेपी के बागी नेता रणधीर सिंह कापड़ीवास पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि रणधीर सिंह कापड़ीवास की इस उम्र में बुद्धि भ्रष्ट हो गई है.
नकली असली बीजेपी के सवाल पर सुनील यादव ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर कापड़ीवास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली बार जब बीजेपी ने टिकट देकर उन्हें मैदान में उतारा था तो बीजेपी उनकी मां थी और आज जब टिकट नहीं मिला तो बीजेपी उन्हें नकली लगने लगी है.
'75 की उम्र में बुद्धि कैसे भ्रष्ट हो गई?'
उन्होंने कहा कि 75 साल की उम्र में रणधीर कापरीवास की बुद्धि कैसे भ्रष्ट हो गई है, मुझे समझ नहीं आ रहा है, लेकिन इतना जरूर है कि कुर्सी के लिए इतना लोभ ठीक नहीं है, क्योंकि जिस पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया, आज उसी पार्टी को उन्होंने त्याग दिया है. यह उनकी तिलमिलाहट के सिवा और कुछ नहीं है.
सीएम की रैली के लिए आमंत्रित किया
अंत में उन्होंने ग्रामीणों से 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की होने वाली रैली के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने ग्रामीणों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की.
आपको बता दें कि रेवाड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने टिकट कटने के बाद पार्टी से बगावत कर दी. उन्होंने रेवाड़ी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया. बताया जा रहा है कि रणधीर सिंह कापड़ीवास केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के विरोधी थे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: बीजेपी आज 'म्हारे सपनों का हरियाणा' नाम से घोषणा पत्र जारी करेगी