रेवाड़ी: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती देशभर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई. रेवाड़ी में भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रेवाड़ी पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया.
राष्ट्रीय एकता दिवस पर दक्षिणी मंडल के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोड़ा ने पुलिस जवानों को शपथ दिलाई व पुलिस द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया. रेवाड़ी के हुड्डा ऑफिस से उप पुलिस अधीक्षक राजेश लोहान द्वारा मार्चपास्ट टुकड़ी का नेतृत्व किया गया.
ये टुकड़ी मार्चपास्ट करते हुए रेवाड़ी के आईओसी चौक पहुंची, जहां पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई. विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय संघ के साथ 562 स्वतंत्र रियासतों को एकीकृत करके भारत को एकजुट और स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि सभी इस दिन को राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करें. उन्होंने राष्ट्र को एकजुट बनाई रखने में भारतीय पुलिस बल की भूमिका की भी सराहना की.
ये भी पढ़ें- पानीपत नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार सस्पेंड, ये वजह आई सामने
राष्ट्र की एकता अखंडता सुरक्षा को बनाए रखने के लिए इस अवसर पर जिला रेवाडी के मुख्यालय सहित सभी थानों में भी शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी पुलिस कर्मचारी द्वारा राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की लिए शपथ ली गई.