रेवाड़ी: नए कृषि कानूनों को लेकर देश के किसानों में गुस्सा है. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं और दिल्ली बॉर्डर पर बीते 6 दिनों से डटे हुए हैं. वहीं अब किसान आंदोलन पर हरियाणा के पूर्व बिजली मंत्री व कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने अहीरवाल के किसान नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं.
कैप्टन अजय यादव का कहना है कि हरियाणा-पंजाब का किसान दिल्ली में आंदोलन कर यातनाएं सहन कर रहा है, लेकिन अहीरवाल का किसान नेतृत्व कमजोर होने की वजह से किसान आंदोलन में शामिल नहीं हो रहा है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर से किसानों को हटाने के लिए HC में जनहित याचिका
उन्होंने कहा कि आंदोलन में किसान यूनियन किसी पार्टी का दखल नहीं चाहती, इसलिए हम उसमें शामिल नही हो रहे हैं. वरना मैं एक किसान का बेटा हूं सबसे पहले आंदोलन का हिस्सा बनता.
कैप्टन ने कहा कि आज सरकार देश का पेट भरने वाले किसान को आतंकी बता रही है, किसान को आतंकी बताकर उसकी राष्ट्रभक्ति पर सवाल खड़े कर रही है जो ठीक नहीं है. आंदोलन करने वाले धरती पुत्रों पर सर्दी में पानी की बौछार के साथ लाठियां मारना बिल्कुल गलत है. इतनी यातनाएं सहन कर किसान दिल्ली पहुंच रहा है वो सब बधाई के पात्र हैं.