ETV Bharat / state

रेवाड़ी: सेना में भर्ती के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाला बिहार से गिरफ्तार - रेवाड़ी 30 लाथ का ठग बिहार से गिरफ्तार

युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर 30 लाख रुपये का चूना लगाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है.

fraud arrested rewari
सेना में भर्ती के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाला बिहार से गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 9:20 PM IST

रेवाड़ी: सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर कई युवाओं से ठगी करने वाले आरोपी को रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने बिहार के समस्तीपुरा से पकड़ने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि आरोपी युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर 30 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया था. जिसे आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

सेना में भर्ती के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाला बिहार से गिरफ्तार

सेना में भर्ती के नाम पर 30 लाख की ठगी

जानकारी के मुताबिक रामगढ़ गांव निवासी राजकुमार ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दी थी कि दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत बिहार निवासी प्रभात कुमार ने उसे सेना में भर्ती कराने का झांसा दिया और इसके बदले में नकदी की मांग की. उसके झांसे में आने के बाद चार-पांच युवाओं ने उसे लगभग 30 लाख रुपये दे दिए.

ये भी पढ़िए: कैथल में पीने के पानी में मिक्स होकर आ रहा है सीवरेज का गंदा पानी, लोग हुए बेहाल

आरोपी भेजा गया जेल

जब सेना में नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने प्रभात से अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन वो फरार हो गया. धोखाधड़ी की शिकायत पिछले साल सदर थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे आज अदालत में पेश कर भोंडसी जेल भेज दिया गया है. इस धोखाधड़ी में शामिल राजस्थान निवासी उसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.

रेवाड़ी: सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर कई युवाओं से ठगी करने वाले आरोपी को रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने बिहार के समस्तीपुरा से पकड़ने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि आरोपी युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर 30 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया था. जिसे आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

सेना में भर्ती के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाला बिहार से गिरफ्तार

सेना में भर्ती के नाम पर 30 लाख की ठगी

जानकारी के मुताबिक रामगढ़ गांव निवासी राजकुमार ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दी थी कि दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत बिहार निवासी प्रभात कुमार ने उसे सेना में भर्ती कराने का झांसा दिया और इसके बदले में नकदी की मांग की. उसके झांसे में आने के बाद चार-पांच युवाओं ने उसे लगभग 30 लाख रुपये दे दिए.

ये भी पढ़िए: कैथल में पीने के पानी में मिक्स होकर आ रहा है सीवरेज का गंदा पानी, लोग हुए बेहाल

आरोपी भेजा गया जेल

जब सेना में नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने प्रभात से अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन वो फरार हो गया. धोखाधड़ी की शिकायत पिछले साल सदर थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे आज अदालत में पेश कर भोंडसी जेल भेज दिया गया है. इस धोखाधड़ी में शामिल राजस्थान निवासी उसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.