पानीपत: जिले के इसराना खंड में नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और इस पर सवार युवक उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा. जबकि उसके साथी ट्रैक्टर चालक को डंपर ने कुचल दिया. पानीपत में सड़क हादसा के बाद आरोपी मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पानीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया.
मृतक के परिजन शंभू ने पानीपत में दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव बूचौली तहसील बरौनी, जिला बेगूसराय का रहने वाला है. वह मेहनत मजदूरी करने के लिए भिवानी जिले में रहता था. वह 9 मार्च को अपने बड़े भाई जोगिंद्र पासवान के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर भिवानी से करनाल जा रहा था. ट्रैक्टर को जोगिंद्र चला रहा था.
पढ़ें: यमुनानगर में सड़क हादसा, कार सवार ने रिक्शा चालक को मारी टक्कर, मौके पर मौत
जब वे इसराना अड्डे के पास पुल से नीचे उतरने लगे, तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे अंनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इतना ही नहीं, टक्कर लगने से शंभू उछलकर साइड में जा गिरा, जबकि जोगिंद्र पासवान डंपर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. परिजनों ने बताया की मृतक जोगिंदर पांच बच्चों का पिता है.
पढ़ें: रोहतक में नशा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 535 ग्राम चरस बरामद
परिजनों ने आरोप लगाया कि डंपर चालक बड़ी लापरवाही से डंपर चला रहा था. इससे पहले उसने एक स्कूटी चालक को टक्कर मारी थी. टक्कर मारने के बाद वह डंपर को और तेज रफ्तार से लेकर पानीपत की ओर आ रहा था. इस दौरान उसने इसराना पूल के पास उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. पानीपत पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.