ETV Bharat / state

पानीपत: रेनीवेल प्रोजेक्ट के तहत 10 करोड़ की लागत से बिछाई गई अंडर ग्राउंड पाइपलाइन - haryana

सरकार की मदद से 10 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से फैक्ट्रियों तक 29 किलोमीटर तक शहर में पाइप लाइन बिछाई गयी है. जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी.

पानीपत: रेनिवेल प्रोजेक्ट शुरू, 10 करोड़ की लागत से बिछाई गई अंडर ग्राउंड पाइप लाइन
author img

By

Published : May 29, 2019, 11:36 PM IST

पानीपत: लगातार गिरते जलस्तर को रोकने के लिए भूमिगत पानी की जगह अब औद्योगिक नगरी पानीपत नहरी पानी का इस्तेमाल करेगी. सिचाई विभाग और इंडस्ट्रियल विभाग ने मिलकर शहर में 29 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई है. जिसके जरिए पानी भेजा जाएगा.

पानीपत में रेनिवेल प्रोजेक्ट शुरू

इस वक्त पानीपत शहर में 150 ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई हो रही है. जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. जलस्तर का गिरना सभी के लिए चिंता का विषय है. वहीं शहर में पानी की मांग की औसत को देखते हुए रेनीवेल प्रोजेक्ट में हर रोज 80 एमएलडी (मिलियम लीटर प्रति दिन) पानी साफ होकर शहर में सप्लाई होगा.

पिछले लंबे वक्त से नहरी पानी की मांग कर रहे शहर के व्यापारियों को अब 13 साल बाद नहरी पानी मिलने से राहत मिली है. सरकार की मदद से 10 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से फैक्ट्रियों तक 29 किलोमीटर तक शहर में पाइप लाइन बिछाई गयी है. जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी

पानीपत: लगातार गिरते जलस्तर को रोकने के लिए भूमिगत पानी की जगह अब औद्योगिक नगरी पानीपत नहरी पानी का इस्तेमाल करेगी. सिचाई विभाग और इंडस्ट्रियल विभाग ने मिलकर शहर में 29 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई है. जिसके जरिए पानी भेजा जाएगा.

पानीपत में रेनिवेल प्रोजेक्ट शुरू

इस वक्त पानीपत शहर में 150 ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई हो रही है. जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. जलस्तर का गिरना सभी के लिए चिंता का विषय है. वहीं शहर में पानी की मांग की औसत को देखते हुए रेनीवेल प्रोजेक्ट में हर रोज 80 एमएलडी (मिलियम लीटर प्रति दिन) पानी साफ होकर शहर में सप्लाई होगा.

पिछले लंबे वक्त से नहरी पानी की मांग कर रहे शहर के व्यापारियों को अब 13 साल बाद नहरी पानी मिलने से राहत मिली है. सरकार की मदद से 10 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से फैक्ट्रियों तक 29 किलोमीटर तक शहर में पाइप लाइन बिछाई गयी है. जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी

Intro:पानीपत रिनिवेल प्रोजेक्ट शुरू ,उद्योगिक नगरी को 13 साल बाद मिला पानी।



एंकर -- पानीपत में लगातार गिरते जलस्तर को रोकने के लिए भूमिगत पानी की जगह अब औद्योगिक नगरी करेगी नहरी पानी का इस्तेमाल ,सिचाई विभाग और इंडस्ट्रियल विभाग ने मिलकर शहहर में 29 किलोमीटर लम्बी अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिये भेजा औद्योगिक नगरी में पानी,व्यापारियों ने किया सरकार का धन्यवाद ,कहा 13 साल की मांग अब हुई पूरी ,

Body:वीओ -- इस समय पानीपत शहर में 150 ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई हो रही है। जल स्तर निरंतर नीचे जा रहा है। यह सभी के लिए चिंता का विषय है। सरकार किसानों को भी परंपरागत फसलें कम उगाने की बजाय ऐसी फसल उगाने की सलाह दे रही है, जिनमें पानी की खपत कम हो। इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। हर साल एकाध ट्यूबवेल से पानी कम हो जाता है। इसके अलावा कोई न कोई ट्यूबवेल बंद होने के कगार पर खड़ा होता है। शहर में पानी की मांग की औसत को देखते हुए रैनीवेल प्रोजेक्ट में हर रोज 80 एमएलडी (मिलियम लीटर प्रति दिन) पानी शुद्ध होकर शहर मेें सप्लाई होगा। वंही पिछले लम्बे समय से नहरी पानी की मांग कर रहे शहर के व्यापारियों को अब 13 साल बाद नहरी पानी मिलने से राहत मिली हे ,सरकार के सहयोग से 10 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से फेक्ट्रियो तक 29 किलोमीटर तक शहर में पाइपलाइन बिछाई गयी हे जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी ,वंही व्यापारियों को समय पर पानी और पैसे की भी बचत होगी,पानी पहुँचने पर व्यापारियों ने सरकार का धन्यवाद किया।

Conclusion:बाईट -- भीम राणा ,प्रधान व्यापारी यूनियन

बाईट -- देवेंद्र मालिक, एसडीओ सिचाई विभाग

बाईट -- मुकेश रेवड़ी ,व्यापारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.