पानीपत: लगातार गिरते जलस्तर को रोकने के लिए भूमिगत पानी की जगह अब औद्योगिक नगरी पानीपत नहरी पानी का इस्तेमाल करेगी. सिचाई विभाग और इंडस्ट्रियल विभाग ने मिलकर शहर में 29 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई है. जिसके जरिए पानी भेजा जाएगा.
इस वक्त पानीपत शहर में 150 ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई हो रही है. जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. जलस्तर का गिरना सभी के लिए चिंता का विषय है. वहीं शहर में पानी की मांग की औसत को देखते हुए रेनीवेल प्रोजेक्ट में हर रोज 80 एमएलडी (मिलियम लीटर प्रति दिन) पानी साफ होकर शहर में सप्लाई होगा.
पिछले लंबे वक्त से नहरी पानी की मांग कर रहे शहर के व्यापारियों को अब 13 साल बाद नहरी पानी मिलने से राहत मिली है. सरकार की मदद से 10 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से फैक्ट्रियों तक 29 किलोमीटर तक शहर में पाइप लाइन बिछाई गयी है. जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी