पानीपत: तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर सीएचसी-पीएचसी और सरकारी अस्पतालों में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.उन्होंने ठेकेदार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
सिविल सर्जन को सौंपा मांग पत्र
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें ना तो पिछले तीन महीने से वेतन मिला है और ना ही उन्हें ईएसआई कार्ड दिया गया है. इसके साथ ही कर्मचारियों ने नई भर्तियों पर भी रोष जताया.
उन्होंने कहा कि अब नया ठेकेदार आ रहा है. जो उनकी जगह नए कर्मचारियों की भर्ती करना चाहता है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल प्रशासन को एक मांग पत्र भी सौंपा.