पानीपतः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर हर तरफ चौकसी बढ़ी हुई है. जिसके तहत आला अधिकारियों से लेकर पुलिस जवानों तक को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत रेलवे स्टेशन का जायजा लिया.
रेलवे स्टेशन से नदारद मिले पुलिसकर्मी
ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत के रेलवे स्टेशन का दौरा चेक किया तो यहां पर कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं मिला. इसके अलावा वहां से आने-जाने वाले किसी भी यात्री की चेकिंग भी नहीं की गई. जिसके चलते कभी भी कोई संदिग्ध आसानी से शहर में घुस सकता है.
सुरक्षा में भारी चूक
कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. एहतियात के तौर पर दिल्ली और आसपास के स्टेशनों के लिए पार्सल सेवा बंद करने के साथ-साथ देश के सभी स्टेशनों के पार्सल ऑफिस और गोदाम में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है. उसके बावजूद पानीपत में सुरक्षा को लेकर भारी चूक देखने को मिली है. एक भी पुलिसकर्मी पूरे रेलवे स्टेशन पर नजर नहीं आया.
दो बार हो चुका है बम ब्लास्ट
आपको बता दें कि पानीपत के रेलवे स्टेशन पर दो बार बम ब्लास्ट हो चुका है. इसके अलावा कई बार इस रेलवे स्टेशन को आतंकवादियों ने उड़ाने की धमकी भी दे चुके हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ऐसी लापरवाही से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.