ETV Bharat / state

पानीपत: चार पेटी अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार - पानीपत अवैध देशी शराब बरामद

पानीपत पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार पेटी देसी शराब भी बरामद की गई है.

panipat illegal liquor
panipat illegal liquor
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:33 PM IST

पानीपत: गांव चन्दौली और गन्दा नाला के बीच में एक किराना की दुकान से 4 पेटी अवैध शराब मिली. जिसमें 10 बोतल शराब देसी मार्का रसीला संतरा, 21 अध्धे शराब देसी मार्का रसीला संतरा, 54 पव्वे शराब, 5 बीयर, दो अध्धे अंग्रेजी शराब बरामद की है. दुकान मालिक गुलाब पुत्र नसीब वासी खोतपुरा जिला पानीपत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:पानीपत एसपी ने ट्रैफिक एसएचओ व इन्चार्जों की ली मीटिंग, दिए सख्त निर्देश

पुलिस द्वारा लगातार अपराध को कम करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके चलते शहर में धरपकड़ में छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस द्वारा पानीपत के 13 -17 सेक्टर से एक व्यक्ति को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:पानीपत: फांसी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बनी वजह

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई. जिसमें आरोपी ने बताया कि वो शराब को मुख्य शराब तस्कर गौरव पुत्र सुखबीर वासी बराना जिला पानीपत से लेकर आया था. पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी गौरव को भी गिरफ्तार करके न्यायलय में पेश किया.

पानीपत: गांव चन्दौली और गन्दा नाला के बीच में एक किराना की दुकान से 4 पेटी अवैध शराब मिली. जिसमें 10 बोतल शराब देसी मार्का रसीला संतरा, 21 अध्धे शराब देसी मार्का रसीला संतरा, 54 पव्वे शराब, 5 बीयर, दो अध्धे अंग्रेजी शराब बरामद की है. दुकान मालिक गुलाब पुत्र नसीब वासी खोतपुरा जिला पानीपत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:पानीपत एसपी ने ट्रैफिक एसएचओ व इन्चार्जों की ली मीटिंग, दिए सख्त निर्देश

पुलिस द्वारा लगातार अपराध को कम करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके चलते शहर में धरपकड़ में छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस द्वारा पानीपत के 13 -17 सेक्टर से एक व्यक्ति को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:पानीपत: फांसी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बनी वजह

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई. जिसमें आरोपी ने बताया कि वो शराब को मुख्य शराब तस्कर गौरव पुत्र सुखबीर वासी बराना जिला पानीपत से लेकर आया था. पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी गौरव को भी गिरफ्तार करके न्यायलय में पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.