पानीपत: आए दिन बदमाश सरेआम हत्या करके फरार हो जाते हैं और किसी को कानों कान भी खबर नहीं होती. 1 अगस्त 2016 को मोहम्मद अली नाम के एक शख्स ने गुजरात में सचिन धवन नाम के एक व्यापारी को गोलियों से छलनी कर दिया था. आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था.
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक बिहार के जिला बांका का रहने वाला है, जो काफी समय से पानीपत में रह रहा था. इस मुकदमे के संबंध में जिला गांधी धाम गुजरात पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था. वही गांधी धाम व्यापारी एसोसिएशन की और से आरोपी की सूचना देने और गिरफ्तार करने पर पांच लाख का इनाम रखा गया था.
सीआईए-3 पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सोमवार शाम को उसके किराए के कमरे हरिसिंह कॉलोनी पानीपत से काबू किया है. गहनता से जांच करने के बाद पता चला की आरोपी का पहले से क्राइम की दुनिया में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.
सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया की इस वारदात बारे में आरोपी के खिलाफ गुजरात के जिला गांधी धाम के थाना बी डविजन मे भा.द.स की धारा 302,307,120बी और 25-54-54 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था.
जिला गांधी धाम व्यापारी ऐसोसिएसन की और से आरोपी की सूचना गिरफ्तारी के बारे 5 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सात दिन की न्यायिक हिरासत में लिया है.