ETV Bharat / state

पानीपत: 5 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुका था अंजाम

पानीपत में पुलिस ने 5 लाख के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने साल 2016 में गुजरात में एक व्यापारी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था, जिसके बाद से गुजरात पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था.

5 लाख का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:49 PM IST

पानीपत: आए दिन बदमाश सरेआम हत्या करके फरार हो जाते हैं और किसी को कानों कान भी खबर नहीं होती. 1 अगस्त 2016 को मोहम्मद अली नाम के एक शख्स ने गुजरात में सचिन धवन नाम के एक व्यापारी को गोलियों से छलनी कर दिया था. आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था.

5 लाख का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक बिहार के जिला बांका का रहने वाला है, जो काफी समय से पानीपत में रह रहा था. इस मुकदमे के संबंध में जिला गांधी धाम गुजरात पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था. वही गांधी धाम व्यापारी एसोसिएशन की और से आरोपी की सूचना देने और गिरफ्तार करने पर पांच लाख का इनाम रखा गया था.

सीआईए-3 पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सोमवार शाम को उसके किराए के कमरे हरिसिंह कॉलोनी पानीपत से काबू किया है. गहनता से जांच करने के बाद पता चला की आरोपी का पहले से क्राइम की दुनिया में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.

सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया की इस वारदात बारे में आरोपी के खिलाफ गुजरात के जिला गांधी धाम के थाना बी डविजन मे भा.द.स की धारा 302,307,120बी और 25-54-54 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था.

जिला गांधी धाम व्यापारी ऐसोसिएसन की और से आरोपी की सूचना गिरफ्तारी के बारे 5 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सात दिन की न्यायिक हिरासत में लिया है.

पानीपत: आए दिन बदमाश सरेआम हत्या करके फरार हो जाते हैं और किसी को कानों कान भी खबर नहीं होती. 1 अगस्त 2016 को मोहम्मद अली नाम के एक शख्स ने गुजरात में सचिन धवन नाम के एक व्यापारी को गोलियों से छलनी कर दिया था. आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था.

5 लाख का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक बिहार के जिला बांका का रहने वाला है, जो काफी समय से पानीपत में रह रहा था. इस मुकदमे के संबंध में जिला गांधी धाम गुजरात पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था. वही गांधी धाम व्यापारी एसोसिएशन की और से आरोपी की सूचना देने और गिरफ्तार करने पर पांच लाख का इनाम रखा गया था.

सीआईए-3 पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सोमवार शाम को उसके किराए के कमरे हरिसिंह कॉलोनी पानीपत से काबू किया है. गहनता से जांच करने के बाद पता चला की आरोपी का पहले से क्राइम की दुनिया में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.

सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया की इस वारदात बारे में आरोपी के खिलाफ गुजरात के जिला गांधी धाम के थाना बी डविजन मे भा.द.स की धारा 302,307,120बी और 25-54-54 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था.

जिला गांधी धाम व्यापारी ऐसोसिएसन की और से आरोपी की सूचना गिरफ्तारी के बारे 5 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सात दिन की न्यायिक हिरासत में लिया है.

Intro:
हत्या के मामले मे गुजरात पुलिस का वांटेड व 5 लाख रूपये का ईनामी बदमाश अवैध देशी पिस्तौल व जिंदा रोंद सहित काबु।

गिरफतार आरोपी की पहचान अली मोहम्मद निवासी कुर्रा जिला बाका बिहार हाल किरायेदार हरिसिंह कालोनी पानीपत के रूप मे हुई।

एंकर ---आरोपी ने गुजरात के जिला गांधी धाम मे बी डवीजन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉटन वैस्ट के व्यापारी सचिन धवन की 1 अगस्त 2016 को पिस्तौल से गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। इस मुकदमे के संबध मे जिला गांधी धाम गुजरात पुलिस ने आरोपी को पीओ घोषित किया हुआ है। वही गांधी धाम व्यापारी ऐसोसिएसन की और से आरोपी की सूचना व गिरफतारी बारे 5 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।

Body:वीओ --सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सोमवार साय उसके किराये के कमरे हरिसिंह कालोनी से काबु करने मे सफलता प्राप्त की। गहनता से जांच उपरांत आरोपी का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2011 से 2013 के बिच जिला पानीपत, सोनीपत व अंबाला मे लूट, लडाई झगडा व लूट की योजना बनाने की धाराओ के तहत मुकदमे दर्ज है। उपरोक्त वारदातो बारे आरोपी को पहले भी गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी वर्ष 2013 मे अंबाला जेल से बेल पर आया था।

सीआईए-थ्री टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन मे जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम सोमवार साय गश्त के दोरान थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत हरिसिंह चोक पर मोजूद थी। इसी दोरान टीम को गुप्त सूचना मिली की अली मोहम्मद निवासी कुर्रा जिला बाका बिहार हाल किरायेदार हरिसिंह कालोनी पानीपत अपने किराये के कमरे के बाहर अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इस विशेष सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मोके पर दंबिस दे आरोपी को काबु कर तलाशी ली तो आरोपी अली मोहम्मद के पास से अवैध देशी पिस्तोल 315 बौर व एक जिंदा रोंद बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना किला मे 25-54-59 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ की तो आरोपी ने बताया की उसने रंजिस रखते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 1 अगस्त 2016 को गुजरात के जिला गांधी धाम के बी डविजन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉटन वेस्ट के व्यापारी सचिन धवन की उसके गोदाम पर पिस्तौल से गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था।

सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया की इस वारदात बारे आरोपी के खिलाफ गुजरात के जिला गाधी धाम के थाना बी डविजन मे भा.द.स की धारा 302,307,120बी व 25-54-54 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था। जिला गांधी धाम व्यापारी ऐसोसिएसन की और से आरोपी की सूचना व गिरफतारी बारे 5 लाख रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है।

वारदातों मे शामिल आरोपी के फरार साथी के ठिकानों का पता लगाने व गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपी को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर सात दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।

आरोपी का अपराधिक रिकार्ड :-

1. वर्ष 2011 मे अपने साथियों के साथ मिलकर पानीपत के थाना शहर व माडल टाउन क्षेत्र के अंतर्गत वोडाफोन के शोरूम मे लूट की अलग-अलग दो वारदातों को अंजाम दिया। (पहले गिरफतार किया जा चुका है)

2. वर्ष 2011 मे साथियों के साथ मिलकर जिला सोनीपत मे दो लूट की व एक जानलेवा हमला करने की वारदात सहित कुल तीन वारदातों को अंजाम दिया। (पहले गिरफतार किया जा चुका है)

3. वर्ष 2013 मे साथियों के साथ मिलकर जिला अंबाल मे लूट की योजना बनाते अंबाला पुलिस ने काबु किया। (पहले गिरफतार किया जा चुका है)

4. 1 अगस्त 2016 को गुजरात के जिला गांधी धाम के बी डिविजन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉटन वेस्ट के व्यापारी सचि!न धवन की उसके गोदाम पर पिस्तौल से गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया। (गुजरात पुलिस का पीओ)

Conclusion:
बाइट --सुमित कुमार -एसपी पानीपत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.