ETV Bharat / state

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर विज की चुटकी, बोले- AAP में पतझड़ शुरू हो गई

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर चुटकी ली है.

KAILASH GEHLOT RESIGNATION DELHI
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर विज की चुटकी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

अंबाला: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे और उसके बाद दिल्ली भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी में पतझड़ लग गई है और धीरे धीरे सभी ईमानदार नेता पार्टी छोड़ रहे है.

एलजी से थी गहलोत की नजदीकियां : बता दें कि दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत ने न सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा दिया बल्कि गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने पार्टी को भ्रष्टाचार में डूबी हुई और हमेशा केंद्र से लड़ने में समय बर्बाद करने वाली बताया. कैलाश गहलोत आम आदमी के बड़े चेहरे थे, लेकिन एलजी से उनकी नजदीकियों के कारण अरविंद केजरीवाल और गहलोत में अनबन चल रही थी.

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर विज की चुटकी (Etv Bharat)

उद्धव ठाकरे को अडानएरिया बीमारी हो गई : उन्होंने उद्धव ठाकरे के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें ठाकरे ने कहा था कि अगर महाराष्ट्र में उनकी सरकार बनती है तो मौजूदा सरकार ने जो कुछ भी गौतम अडानी को दिया है, वो पहली कैबिनेट बैठक में ही वापस ले लिया जाएगा. इस पर विज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इनको तो अडानएरिया बीमारी हो गई. इन सबको सोते जागते उठते बैठते अडानी ही दिखाई देता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

इसे भी पढ़ें : पंजाब के CM पर भड़के हरियाणा के "गब्बर", बोले - "चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक, पहले पढ़ लें एग्रीमेंट"

इसे भी पढ़ें : अनिल विज का कांग्रेस पर करारा हमला, बोले- अंबाला की जनता पर इन दुष्ट आत्माओं का असर नहीं पड़ा

अंबाला: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे और उसके बाद दिल्ली भाजपा में शामिल होने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी में पतझड़ लग गई है और धीरे धीरे सभी ईमानदार नेता पार्टी छोड़ रहे है.

एलजी से थी गहलोत की नजदीकियां : बता दें कि दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत ने न सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा दिया बल्कि गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने पार्टी को भ्रष्टाचार में डूबी हुई और हमेशा केंद्र से लड़ने में समय बर्बाद करने वाली बताया. कैलाश गहलोत आम आदमी के बड़े चेहरे थे, लेकिन एलजी से उनकी नजदीकियों के कारण अरविंद केजरीवाल और गहलोत में अनबन चल रही थी.

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर विज की चुटकी (Etv Bharat)

उद्धव ठाकरे को अडानएरिया बीमारी हो गई : उन्होंने उद्धव ठाकरे के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें ठाकरे ने कहा था कि अगर महाराष्ट्र में उनकी सरकार बनती है तो मौजूदा सरकार ने जो कुछ भी गौतम अडानी को दिया है, वो पहली कैबिनेट बैठक में ही वापस ले लिया जाएगा. इस पर विज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इनको तो अडानएरिया बीमारी हो गई. इन सबको सोते जागते उठते बैठते अडानी ही दिखाई देता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

इसे भी पढ़ें : पंजाब के CM पर भड़के हरियाणा के "गब्बर", बोले - "चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक, पहले पढ़ लें एग्रीमेंट"

इसे भी पढ़ें : अनिल विज का कांग्रेस पर करारा हमला, बोले- अंबाला की जनता पर इन दुष्ट आत्माओं का असर नहीं पड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.