पंचकूला : हरियाणा में भी घने कोहरे और बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते कई जिलों में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर नीचे ना आता देख सर्वोच्च न्यायालय ने 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं. ऐसे में हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. नतीजतन अब प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के स्कूल भी बंद होंगे.
उपायुक्त लेंगे स्कूल बंद करने का फैसला : प्रदेश के जिन जिलों में AQI का स्तर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) के स्तर पर है, उन सभी जिलों के उपायुक्त ही कक्षा-1 से कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लेंगे. इससे पहले कक्षा पांचवी तक के स्कूल बंद करने का निर्णय भी उपायुक्तों को ही दिया गया था. लेकिन अब सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश के सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी बंद होंगे. प्रदेश सरकार के लिए भी वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं होना चिंता का विषय है.
इस ईमेल आईडी पर देनी होगी सूचना: स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी किए गए पत्र में सभी उपायुक्तों को निर्देशित किया है कि वो कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने के संबंध में लिए गए फैसले के बारे में कार्यालय को ईमेल education cellhry@gmail.com पर सूचित करेंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दम घोंट रही जहरीली हवाएं, दुनिया के Top-10 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 4 शहर
ये भी पढ़ें : "मर जाएंगे, मिट जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे", जानिए हिंदू परिवार के दर्द की दास्तां
ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा में जॉब गारंटी विधेयक पारित, HKRN कर्मचारियों की हो गई मौज