ETV Bharat / state

जल्दबाजी कहीं पड़ ना जाए भारी! हरियाणा में जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे लोग, देखिए तस्वीरें - पानीपत रेलवे ट्रैक पर बैठे लोग

रेलवे प्रशासन के नियमों का दरकिनार कर लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर भी चुकाना पड़ रहा है. यहां इन तस्वीरों में देखिए कि कैसे लोग जान हथेली पर रखकर अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं.

people crossing panipat railway crossing
जल्दबाजी कहीं पड़ ना जाए भारी!
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:00 PM IST

पानीपत: कहा जाता है कि जल्दी का काम शैतान का होता है. इसके बावजूद भी ज्यादातर लोग हर काम में जल्दबाजी करते हैं. जिसकी कीमत कई बार लोगों को अपनी जान देकर भी चुकानी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला था फरीदाबाद में, जहां जल्दबाजी के चक्कर में मामा, भांजी और एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.

दरअसल, फरीदाबाद में एक मामा अपनी भांजी के साथ यूपी से लौट रहा था. वो पंजाब मेल से सफर कर रहा था. जिसका न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर स्टॉप नहीं थी, लेकिन जैसे ही ट्रेन थोड़ी धीमी हुई. मामा ने जल्दबादी के चक्कर में अपनी 16 साल की भांजी के साथ ट्रेन से छलांग लगा दी. उनके पीछे-पीछे एक और युवक चलती ट्रेन से कूद गया और तीनों सामने से आ रही एक दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए.

ऐसी ही जल्दबाजी देखने को मिल रही है पानीपत में. जहां राहगीर अपना थोड़ा सा वक्त बचाने के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरकर अपनी कीमती जान जोखिम में डाल रहे हैं. आज हम आपको पानीपत रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर बने असंध फ्लाईओवर की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. जिसके नीचे से हर रोज सैंकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से क्रॉस कर रहे हैं.

people walking railway crossing
हर रोज जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे लोग

ये भी पढ़िए: हरियाणाः भांजी को लेकर चलती ट्रेन से कूदा मामा, दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर मौत

सबसे पहले जरा इस तस्वीर को देखिए. इस तस्वीर में कुछ लोग आपको रेलवे ट्रैक पार करते नजर आएंगे. रेलवे ट्रैक अवैध रूप से पार करने में महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं हैं. आपको पानीपत के इस रेलवे ट्रैक से कई महिलाएं भी गुजरती नजर आ जाएंगी.

people walking railway crossing
बच्चे भी बेखौफ रेलवे ट्रैक कर रहे हैं पार

अब जरा इस तस्वीर को देखिए. बड़े-बुढ़े तो छोड़िए जनाब बच्चे भी बेखौफ होकर रेलवे ट्रैक को मजे से पार कर रहे हैं. बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो रेलवे ट्रैक पर नहीं बल्कि किसी पार्क में घूम रहे हैं.

ये भी पढ़िए: चलती ट्रेन में करते थे लूटपाट, गुजरात से आई पुलिस ने हरियाणा में पकड़ा गिरोह, हुआ ये खुलासा

अब बात जरा उन लोगों की जिन्होंने रेलवे ट्रैक को ही गप्पे मारने का अड्ढा बना लिया है. आपको पानीपत के रेलवे ट्रैक पर ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो अपने घरों की बैठकों को छोड़कर रेलवे ट्रैक पर ही महफिल जमाते हैं. इन्हें ना पुलिस का डर है और ना ही तेज गति से आने वाली ट्रेन का.

people taking selfie railway crossing
रेलवे ट्रैक पर ही सेल्फी लेते लोग

अब बात जब रेलवे ट्रैक की हो तो ऐसे में वो लोग भी भले कहां पीछे रहने वाले हैं जो दिन-रात बिना कुछ देखे सेल्फी और फोटो खींचा करते हैं. ऐसे लोग आपको रेलवे ट्रैक पर भी मिल जाएंगे. जो ताजमहल और लाल किला ना सही रेलवे ट्रैक पर ही सेल्फी लेने से बाज नहीं आते हैं. भले ही ऐसा करते हुए उनकी जान पर ही क्यों ना बन आए.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन के बाद पटरी पर दौड़ेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें, जानें कब और कौनसी ट्रेन का होगा संचालन शुरू

जब इस बारे में इन्हीं लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो अंडरपास बनाया गया है उसमें पानी भरा रहता है, इसलिए उन्हें यहां से रेलवे लाइन के ऊपर से क्रॉस करना पड़ता है. जब हादसों के बारे में बात की गई तो उन्होंने खुद माना कि यहां कई बार हादसे होते हैं. हर दूसरे दिन यहां कोई ना कोई तेज गति से आ रही रेल का शिकार बन जाता है, लेकिन उनके पास इसके सिवा और कोई दूसरा चारा नही है.

पानीपत: कहा जाता है कि जल्दी का काम शैतान का होता है. इसके बावजूद भी ज्यादातर लोग हर काम में जल्दबाजी करते हैं. जिसकी कीमत कई बार लोगों को अपनी जान देकर भी चुकानी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला था फरीदाबाद में, जहां जल्दबाजी के चक्कर में मामा, भांजी और एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.

दरअसल, फरीदाबाद में एक मामा अपनी भांजी के साथ यूपी से लौट रहा था. वो पंजाब मेल से सफर कर रहा था. जिसका न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर स्टॉप नहीं थी, लेकिन जैसे ही ट्रेन थोड़ी धीमी हुई. मामा ने जल्दबादी के चक्कर में अपनी 16 साल की भांजी के साथ ट्रेन से छलांग लगा दी. उनके पीछे-पीछे एक और युवक चलती ट्रेन से कूद गया और तीनों सामने से आ रही एक दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए.

ऐसी ही जल्दबाजी देखने को मिल रही है पानीपत में. जहां राहगीर अपना थोड़ा सा वक्त बचाने के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरकर अपनी कीमती जान जोखिम में डाल रहे हैं. आज हम आपको पानीपत रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर बने असंध फ्लाईओवर की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. जिसके नीचे से हर रोज सैंकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से क्रॉस कर रहे हैं.

people walking railway crossing
हर रोज जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे लोग

ये भी पढ़िए: हरियाणाः भांजी को लेकर चलती ट्रेन से कूदा मामा, दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर मौत

सबसे पहले जरा इस तस्वीर को देखिए. इस तस्वीर में कुछ लोग आपको रेलवे ट्रैक पार करते नजर आएंगे. रेलवे ट्रैक अवैध रूप से पार करने में महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं हैं. आपको पानीपत के इस रेलवे ट्रैक से कई महिलाएं भी गुजरती नजर आ जाएंगी.

people walking railway crossing
बच्चे भी बेखौफ रेलवे ट्रैक कर रहे हैं पार

अब जरा इस तस्वीर को देखिए. बड़े-बुढ़े तो छोड़िए जनाब बच्चे भी बेखौफ होकर रेलवे ट्रैक को मजे से पार कर रहे हैं. बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो रेलवे ट्रैक पर नहीं बल्कि किसी पार्क में घूम रहे हैं.

ये भी पढ़िए: चलती ट्रेन में करते थे लूटपाट, गुजरात से आई पुलिस ने हरियाणा में पकड़ा गिरोह, हुआ ये खुलासा

अब बात जरा उन लोगों की जिन्होंने रेलवे ट्रैक को ही गप्पे मारने का अड्ढा बना लिया है. आपको पानीपत के रेलवे ट्रैक पर ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो अपने घरों की बैठकों को छोड़कर रेलवे ट्रैक पर ही महफिल जमाते हैं. इन्हें ना पुलिस का डर है और ना ही तेज गति से आने वाली ट्रेन का.

people taking selfie railway crossing
रेलवे ट्रैक पर ही सेल्फी लेते लोग

अब बात जब रेलवे ट्रैक की हो तो ऐसे में वो लोग भी भले कहां पीछे रहने वाले हैं जो दिन-रात बिना कुछ देखे सेल्फी और फोटो खींचा करते हैं. ऐसे लोग आपको रेलवे ट्रैक पर भी मिल जाएंगे. जो ताजमहल और लाल किला ना सही रेलवे ट्रैक पर ही सेल्फी लेने से बाज नहीं आते हैं. भले ही ऐसा करते हुए उनकी जान पर ही क्यों ना बन आए.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन के बाद पटरी पर दौड़ेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें, जानें कब और कौनसी ट्रेन का होगा संचालन शुरू

जब इस बारे में इन्हीं लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो अंडरपास बनाया गया है उसमें पानी भरा रहता है, इसलिए उन्हें यहां से रेलवे लाइन के ऊपर से क्रॉस करना पड़ता है. जब हादसों के बारे में बात की गई तो उन्होंने खुद माना कि यहां कई बार हादसे होते हैं. हर दूसरे दिन यहां कोई ना कोई तेज गति से आ रही रेल का शिकार बन जाता है, लेकिन उनके पास इसके सिवा और कोई दूसरा चारा नही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.