पानीपत: जिले में एक पुलिसकर्मी ने बहादुरी का काम करते हुए नहर में डूबती लड़की को सकुशल बाहर निकाला. बता दें कि असंध रोड नाका के पास से गुजर रही नहर में पूजा की सामग्री प्रवाहित करते समय नाबालिग लड़की का पैर फिसल गया. पैर फिसलने से नाबालिग लड़की डूबती चली गई. पुलिसकर्मी ने नहर में कूद कर लड़की को बचाया.
इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया की शाम करीब साढ़े 5 बजे असंध रोड नाका के पास से गुजरने वाली नहर में एक नाबालिग लड़की पूजा की सामग्री प्रवाहित करने के लिए घर से नहर पर गई हुई थी.नहर में सामग्री प्रवाहित करते समय अचानक से पैर फिसलने के कारण नाबालिग नहर में गिर गई.
ये भी पढ़ें: पानीपत नहर में नहाने गए बुजुर्ग का शव 36 घंटे बाद मिला
बता दें कि इसी दौरान सिपाही धर्मपाल वहां से गुजर रहा था.धर्मपाल की नजर नहर में डूब रही नाबालिग लड़की पर पड़ी तो उसने अपनी जान की परवाह किये बिना डूब रही लड़की को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. धर्मपाल ने सकुशल नाबालिग को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें:सोनीपत में युवक को नहर में होली मनाना पड़ा भारी, गई जान
इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया कि इस पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने मुख्य सिपाही धर्मपाल के साहस की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र और इनाम देने की घोषणा की है.